



शिमला: आज किसान आंदोलन 2 का पांचवा दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) और तेज होगा। वहीं, हरियाणा के किसानों ने घोषणा की है कि वह आज ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकालेंगे। अब रविवार को एक बार फिर किसानों और मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत होगी। इस बातचीत से सरकार को उम्मीद है कि समाधान जरूर निकलेगा। अब किसानों ने रविवार तक अपना दिल्ली कूच वाला मार्च रोक दिया है। वहीं, आज हरियाणा के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के साथ-साथ चंडीगढ़ में बड़े बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करने का भी ऐलान किया है।
उधर, किसान आंदोलन के चौथे दिन पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच की जिद पर अड़े दिखे। शुक्रवार को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था। पंजाब समेत कई जगहों पर भारत बंद का असर देखने को मिला। दिल्ली की सीमाओं पर भयंकर महाजाम देखने को मिला। गाजीपुर बॉर्डर पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दी। लेकिन अभी भी किसान अपनी मांगों पर आड़े हैं। चौथे दिन भी शंभू बॉर्डर पर किसानों का हंगामा जारी रहा कई पुलिस कर्मियों और किसानों के बीच झड़प भी हुई।
पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत
एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि किसानों के विरोध के मद्देनजर शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक उप-निरीक्षक की मौत हो गई। पीड़ित हीरा लाल हरियाणा रेलवे पुलिस से जुड़े थे और ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।