Home » Uncategorized » मंदिर से चोरी कर फरार हुआ शातिर चोर, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया गिरफ़्तार, सीसीटीवी कैद पूरी घटना…

मंदिर से चोरी कर फरार हुआ शातिर चोर, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया गिरफ़्तार, सीसीटीवी कैद पूरी घटना…

सोलन: सोलन पुलिस का नशा तस्करों, चोरों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है । जिला सोलन के सुबाथू में जगमिन्दर दास सिंगला 31जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी गुग्गा माड़ी मन्दिर के पुजारी ने सूचना दी कि किसी ने मन्दिर का गल्ला तोड़ दिया है तथा गल्ला के अन्दर की नगदी गायब हैं व टूटा हुआ गल्ला मन्दिर परिसर में ही पड़ा है। जिस पर 2 फरवरी को थाना धर्मपुर में चोरी की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग संख्या 22/2024 अधीन धारा 457,380 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। तथा अन्वेषण के दौरान CCTV फुटेज चैक करने पर पाया गया कि रात के समय एक व्यक्ति मंदिर गेट के बाहर का गल्ला तोड़ता हुआ पाया गया जिस पर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश आस पास के इलाका में की गई तथा अन्वेषण के दौरान आरोपी 62वर्षीय खेम चन्द उर्फ खेमी पुत्र गिरबा राम गांव डांगरी, डाकघर सुबाथू, तहसील व जिला सोलन से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी से चोरीशुद्धा नगदी बरामद की गई है। वहीं आज आरोपी को माननीय अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी इससे पहले भी मंदिर की चोरी की वारदातों में संलिप्त रहा है।

Leave a Comment