



शिमला में बर्फबारी का नज़ारा, ये सड़कें हैं बंद…
Road situation of various areas in district Shimla :-
1. Khadapathar- 6 inch snowfall – Road closed.
2. Narkanda- 3 inch snowfall – Road closed.
3. Nankhari-3,4inch- Road closed.
4. Kufri-4 inch snowfall – Road closed.
5. Mashobra – Road through
6. Shimla city – Road through.
7.Naltu near Hiranagar -Road through
हिमाचल प्रदेश में दो दिन से बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. आज भी प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट का असर देखने को मिल रहा है. ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में जमकर मेघ बरस रहे हैं.
ताज़ा मौसम से प्रदेश में 6 NH समेत 241 सड़कें ठप हो गई हैं. सबसे ज्यादा बर्फ लाहौल स्पीति में पड़ी हैं परिणाम स्वरूप सबसे ज्यादा 2 NH समेत यहाँ 139 सड़कें बन्द हो गई हैं. आपदा प्रबंधन के आंकड़ो के मुताबिक राज्य में 677 (DTR) विद्युत लाईन प्रभावित हुई हैं. चंबा में सबसे ज्यादा 237 बिजली लाईन ठप हो गई हैं.
दो माह के सूखे के बाद मौसम की मेहरबानी से किसान बागवान और पर्यटन करोबारी खुश हैं. शिमला के कुफरी और नारकंडा, खड़ा पत्थर सहित लगभग सभी जगह बर्फबारी हो रही है हालांकि शिमला शहर में अभी कम ही बर्फ पड़ी है. मनाली, रोहतांग, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, धर्मशाला, धौलाधार, सिरमौर, मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है.