



मंडी: मंडी के एक ट्यूशन सेंटर में नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आया है। ट्यूशन के बहाने शिक्षक पर छात्राओं के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के आरोप लगे हैं। पहले एक छात्रा और उसके कुछ समय बाद दूसरी छात्रा के साथ भी ऐसी ही हरकत करने की बात कही है। दूसरी छात्रा के साथ जब ऐसा तो उसने हिम्मत कर अभिभावकों को सारी बात सुनाई, जिसके बाद अध्यापक की घिनौनी हरकत का शिकार बनी पहली छात्रा ने भी सामने आकर अपना दर्द बताया। छात्राओं ने यह बात अपनी सहेलियों और अभिभावकों को बताई तो शिकायत पुलिस तक पहुंची। महिला पुलिस थाना ने छात्राओं की बाल कल्याण समिति के पास काउंसलिंग करवाई। इसके बाद छात्राओं को अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी सागर चंद्र ने बताया कि शहर में चल रहे ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर दो छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसा हुआ है, लेकिन अभी तक यह छात्राएं सामने नहीं आई हैं। इन मामलों को लेकर जहां परिजनों में गुस्सा है, वहीं पुलिस व बाल कल्याण समिति भी इसे लेकर हैरान है। मंडी में यह अब तक अपनी तरह का पहला ऐसा मामला बताया जा रहा है। उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ट्यूटर के खिलाफ आईपीसी 354 ए और पोक्सो एक्ट की धारा 9 व 12 के तहत मामला दर्ज किया है।