Home » Uncategorized » कुल्लू में विजिलैंस की बड़ी कार्रवाई, NHAI का रैजीडैंट इंजीनियर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार…

कुल्लू में विजिलैंस की बड़ी कार्रवाई, NHAI का रैजीडैंट इंजीनियर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार…

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर में विजिलेंस की टीम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के एक इंजीनियर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामला बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे का बताया जा रहा है। एनएचएआई का एक इंजीनियर किसी काम के एवज में यह रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस कुल्लू ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा है। डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

NOC देने के लिए मांग रहा था 50000 रुपये

एनएचएआइ ने मामला का संज्ञान लेते हुए कंसल्टेंसी कंपनी प्रबंधन को आरोपित को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। आरोपित भुंतर में एक व्यक्ति के घर को रास्ते का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए कई दिनों से 50,000 रुपये की मांग कर रहा था। व्यक्ति ने दुखी होकर इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस कुल्लू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

Leave a Comment