कुल्लू में विजिलैंस की बड़ी कार्रवाई, NHAI का रैजीडैंट इंजीनियर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार…

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर में विजिलेंस की टीम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के एक इंजीनियर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामला बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे का बताया जा रहा है। एनएचएआई का एक इंजीनियर किसी काम के एवज में यह रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस कुल्लू ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा है। डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

NOC देने के लिए मांग रहा था 50000 रुपये

एनएचएआइ ने मामला का संज्ञान लेते हुए कंसल्टेंसी कंपनी प्रबंधन को आरोपित को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। आरोपित भुंतर में एक व्यक्ति के घर को रास्ते का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए कई दिनों से 50,000 रुपये की मांग कर रहा था। व्यक्ति ने दुखी होकर इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस कुल्लू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

हिमाचल के प्रवीण सिंह को मिला तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित….

सोलन (अशोक वर्धन) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक उप निरीक्षक प्रवीण सिंह को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड (लाइफ टाइम अचीवमेंट) मिला है। साहसिक खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को … Read more

नालागढ़ उपमण्डल में 15 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित….

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने नालागढ़ उपमण्डल में 15 जनवरी, 2024 को मेला पीर स्थान नालागढ़ के उपलक्ष्य में नालागढ़ उपमण्डल की परिधि में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में कार्यालय आदेश जारी किए हैं।

 

उपायुक्त ने दिए पेंशनरों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान करने के निर्देश…

सोलन : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उपायुक्त सोलन आज यहां पेंशनर्स की समस्या से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने बैठक में आए अधिकारियों को पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित प्रपत्रों को तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके।मनमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की राज्य स्तर की विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने ज़िला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले पेंशनरों को यथोचित सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर ने अपने जीवन का स्वर्णिम काल प्रदेश को दिया है। सभी को उनका सम्मान सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने पेंशनर संगठनों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं को समय पर सम्बन्धित विभागों को पहुंचाएं ताकि आगामी बैठकों में विभिन्न समस्याओं का उचित निदान हो सके। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिए की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में वरिष्ठ नागरिकों का उपचार नियमानुसार होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर 104 नंबर पर चिकित्सा संबंधी सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक टैली मेडिसन परामर्श सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को ई-संजीवनी पोर्टल की जानकारी प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों से पेंशनरों के लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए समय पर बजट की मांग करें ताकि लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी समय पर की जा सके। बैठक में उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, सहायक आयुक्त डॉ. स्वाति गुप्ता, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा श्रीकांत नेगी, पेंशनर संगठन के प्रधान जयनंद शर्मा तथा के.डी शर्मा, महासचिव रोशन लाल, महिला विंग की उप प्रधान अंजना शर्मा, कानूनी सलाहकार रोशन लाल, ज़िला सोलन उपाध्यक्ष जी.आर. भारद्वाज महासचिव जगदीश पंवर, प्रधान पट्टा बरावरी-हरिपुर इकाई व ज़िला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप, चायल यूनिट के प्रधान हरिदत्त शर्मा, सायरी यूनिट के प्रधान बेली राम राठौर, मुख्य सलाहकार पलक राम कश्यप, राज्य प्रतिनिधि रूप राम शर्मा, कुनिहार यूनिट के प्रधान जगदीश सिंह, नालागढ़ यूनिट के प्रधान नरेश घई, उप प्रधान दलीप राणा, सोलन सिटी यूनिट के प्रधान मनोहर सिंह कंवर, कुठाड़ यूनिट के प्रधान ईश्वर दत्त शर्मा, बरोटीवाला प्रधान अक्षय राम चौधरी, पट्टा महलोग के पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, सायरी इकाई के महासचिव भूमि नन्द राठौर, उप प्रधान राम लाल शर्मा, सुन्दर सिंह ठाकुर सहित पेंशनर संगठन के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

विधवा महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार: नरेश चौहान

शिमला: प्राकृतिक आपदा के लिए केन्द्र सरकार से अपेक्षित मदद नहीं मिली है। भाजपा के नेता फिजूल की बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को बयानबाजी छोड़कर केंद्र सरकार से हिमाचल को मदद दिलाने के लिए काम करना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि विधवा महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बीते एक साल के दौरान समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। पूर्व की भाजपा सरकार पर प्रदेश पर कर्ज का बोझ डालने का आरोप लगाते हुए नरेश चौहान ने केंद्र सरकार से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की एवज में आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई। नरेश चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और सरकार पूरी तरह से तैयार है। 16 जनवरी को इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी बैठक का आयोजन होने जा रहा है। चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता भी भाजपा के सांसदों और विधायकों से पूछेगी कि मानसून के दौरान हिमाचल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से उन्होंने आर्थिक मदद दिलाने के लिए क्या प्रयास किया।

Lakshadweep Trip: कैसे पहुंचे लक्षद्वीप? जानिए जहाज टिकट से लेकर होटल के किराए तक का खर्च…

Lakshadweep Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर लक्षद्वीप गए थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लक्षद्वीप चर्चित पर्यटन स्थल बन गया है। भारतीय ही नहीं विदेशी पर्यटक भी लक्षद्वीप घूमने में रूचि दिखा रहे हैं। कई भारतीय सेलेब्स ने भी लक्षद्वीप जाने के लिए फैंस को प्रोत्साहित किया और खुद भी लक्षद्वीप घूमने की योजना बना रहे हैं। खूबसूरती के लिहाज से लक्षद्वीप मालदीव को टक्कर दे रहा है। यहां के सुंदर समुद्री तट पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं वाॅटर स्पोर्ट्स और अन्य रोमांचक एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि आम व्यक्ति जो पीएम मोदी की तस्वीर देखकर लक्षद्वीप की सुंदरता को करीब से देखना चाहता है, वह जरूर जानना चाहेगा कि लक्षद्वीप कैसे जाएं, यहां कितने दिन की छुट्टी मनाई जा सकती है और लक्षद्वीप में ठहरने का खर्च कितना आएगा।

कैसे पहुंचे लक्षद्वीप

लक्षद्वीप जाने के दो तरीके हैं। पहला हवाई मार्ग और दूसरा जल मार्ग।

लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट

हवाई मार्ग के जरिए लक्षद्वीप जाना चाहते हैं तो सबसे करीब एयरपोर्ट कोच्चि का अगत्ती एयरपोर्ट है। यह लक्षद्वीप जाने का एकमात्र एयरपोर्ट है। देश के किसी भी कोने से आप अगत्ती के लिए फ्लाइट बुक कर लें। एयरपोर्ट से नाव या हेलीकॉप्टर के जरिए अन्य द्वीपों की सैर कर सकते हैं।

लक्षद्वीप की जहाज से यात्रा

कोच्चि से लक्षद्वीप तक एमवी करावती, अरेबियन सी, लक्षद्वीप सी, लगून कोरल्स, अमिंद्रिवी और एमवी मिनिकॉय जहाज चलते हैं। यह 14-18 घंटे में लक्षद्वीप पहुंचा देते हैं।
इसके अलावा आप लक्षद्वीप फेयरी से भी जा सकते हैं। बेंगलुरु से एर्नाकुलम तक बस से पहुंचें। यहां से टैक्सी लेकर विलिंगटन आईलैंड जाएं और फिर फेयरी से लक्षद्वीप की राजधानी करावत्ती का सफर कर सकते हैं।

लक्षद्वीप का फ्लाइट टिकट

कई एयरलाइन कंपनियां लक्षद्वीप के लिए सीधी फ्लाइट सुविधा दे रही हैं। दिल्ली से लक्षद्वीप के फ्लाइट का किराया मात्र 10 हजार रुपए (एक तरफ) से शुरू होता है। कोच्चि से अगत्ती के लिए 90 मिनट की उड़ान है, जिसका किराया 5500 से 6500 रुपये है। बेंगलुरु से कोच्चि होते हुए फ्लाइट है, जिसका एक तरफ का किराया लगभग साढ़े सात हजार रुपये है। लक्षद्वीप के लिए शिप का किराया लगभग 4 से 8 हजार रुपये है। अगर आप जहाज से पांच दिन का लक्षद्वीप टूर पैकेज बुक करते हैं तो मुंबई से लक्षद्वीप वाया कोच्चि ट्रिप का किराया 39 हजार से 1.13 लाख रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है।

सोलन के अक्षिव दत्ता राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता में बने चैम्पियन…

दिल्ली : कुलाची हंसराज माॅडल उच्च विद्यालय नई दिल्ली  में डी. ए. वी राष्ट्रीय  स्तर पर बैडमिंटन  प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राज्यों के डी.ए.वी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस  प्रतियोगिता मे बॉयज अंडर 19 मे हिमाचल  प्रदेश  ने  बिहार  को पराजित  करके पहला स्थान प्राप्त किया । जिसमे एम. आर. ए.डी.ए. वी सोलन  के अक्षिव दत्ता ने बायस सिंगल और डबल मे अक्षिव दत्ता व उत्कर्ष  (डी. ए. वी नादौन ) ने विजय प्राप्त की तथा अपने स्कूल  व राज्य  का  नाम  रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मसूमा सिधां ने अक्षिव दत्ता व हिमाचल टीम  को बधाई  दी ।
वही इस उपलक्ष पर बैडमिंटन एसोसिएशन सोलन के प्रधान विजय काचरू सचिव यादविंदर ने अक्षव दत्ता को बधाई दी। इंटरनेशनल अंपायर मोहित दत्ता एवं कोच योगेश चौहान ने अक्षव दत्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अक्षव दत्ता किसी न किसी दिन सोलन का नाम विश्व मानचित्र में चमकाएगा और स्कूल को गौरवान्वित करेगा। वही विजेता खिलाड़ी  अक्षित दत्ता ने कहा कि वह कड़ी मेहनत करके विश्व चैंपियन बनना चाहता है और इसके लिए वह खूब मेहनत करेगा।

एचपीटीडीसी के होटल खाली, खर्च चलाना हुआ मुश्किल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के न आने से प्रदेश में पर्यटन कारोबार को हो रहे नुकसान के बीच हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। निगम के होटल खाली हैं। ऑक्यूपेंसी 20 से 30 फीसदी है। निगम प्रबंधन के लिए खर्चे चलाना मुश्किल हो गया है। इस बीच निगम प्रबंधन ने पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली के आदेशों पर यूनिट प्रबंधकों से होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे हैं। हिमाचल में बरसात के दौरान आई भीषण आपदा के बाद सैलानियों की आमद में भारी गिरावट आई है। प्रदेश में बर्फबारी न होने से सैलानी कम संख्या में ही हिमाचल का रुख कर रहे हैं। न्यू ईयर के जश्न के दौरान भी हिमाचल में सैलानियों की संख्या बीते सालों के मुकाबले बहुत कम रही। जनवरी के पहले हफ्ते में हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहते थे लेकिन इस साल पर्यटन स्थल सूने हैं। निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए सभी यूनिट प्रबंधकों को ऑक्यूपेंसी और खाने की सेल बढ़ाने के लिए 15 दिन में ई-मेल से सुझाव भेजने के निर्देश दिए हैं। सुझावों के आधार पर निगम की वित्तीय हालात सुधारने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।-डाॅ. राजीव कुमार, प्रबंध निदेशक, पर्यटन विकास निगम। 

हिमाचल पुलिस के दामन पर एक और दाग, 20 हजार रुपये के लिए डोला SHO का ईमान, रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार..

Manpur Police Station Incharge Bribe Case: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत आने वाले बद्दी इलाके में स्टेट विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. बद्दी के मानपुर थाना के एसएचओ ललित कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. मामले की पुष्टि राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने की है. स्टेट विजिलेंस ने यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की. बता दें कि बद्दी भी हिमाचल प्रदेश का पुलिस जिला है. आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा ने बताया कि थाना मानपुरा में खनन को लेकर एक मामला दर्ज था. इस मामले की कैंसिलेशन रिपोर्ट बनाने के लिए एसएचओ रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी स्टेट विजिलेंस को दी. इसके बाद स्टेट विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस जाल में थाना मानपुरा का एसएचओ ललित कुमार फंस गया और विजिलेंस ने एसएचओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब एसएचओ को सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा.

काम नहीं आई एस एच ओ की चतुराई

पुलिस जिला बद्दी के थाना मानपुरा में तैनात एसएचओ ललित कुमार की ट्रांसफर यहां चार महीने पहले ही हुई थी. बद्दी इलाके में खनन से जुड़े कई मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में थाना एसएचओ ने चतुराई दिखाते हुए अतिरिक्त कमाई करने की कोशिश की, जिसे स्टेट विजिलेंस की टीम ने नाकाम कर दिया. विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों के लिए भी बड़ी सीख है.

बद्दी एसपी ने किया आगाह

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि थाना प्रभारी को पद से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आगाह किया कि इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लाइट-कैमरा-एक्शन’ से गूंजी मनाली, सफर फिल्म की शूटिंग, मनाली पहुंचे सनी देओल…

मनाली : बालीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल हिंदी फिल्म सफर की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं। मंगलवार को फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। एकलान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्क के प्रोड्यूसर विशाल राणा व सुशांत निर्देशक हैं। फिल्म यूनिट के मनाली आने से इस कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है। फिल्म यूनिट सूत्रों की मानें तो ‘सफर’ दिल छू लेने वाली कहानी है। फिल्म का मुख्य कथानक सनी देओल है। वह एक बाल कलाकार की यात्रा को दर्शाता है जो अपने-अपने जीवन में परेशानियों से गुजर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सनी देओल इसी साल ‘लाहौर 1947’ फिल्म की शूटिंग भी करेंगे। स्थानीय समन्वयक ने बताया कि मंगलवार को नग्गर कैसल में फिल्म की शूटिंग की गई।