Home » Uncategorized » हिमाचल पुलिस के दामन पर एक और दाग, 20 हजार रुपये के लिए डोला SHO का ईमान, रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार..

हिमाचल पुलिस के दामन पर एक और दाग, 20 हजार रुपये के लिए डोला SHO का ईमान, रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार..

Manpur Police Station Incharge Bribe Case: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत आने वाले बद्दी इलाके में स्टेट विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. बद्दी के मानपुर थाना के एसएचओ ललित कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. मामले की पुष्टि राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने की है. स्टेट विजिलेंस ने यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की. बता दें कि बद्दी भी हिमाचल प्रदेश का पुलिस जिला है. आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा ने बताया कि थाना मानपुरा में खनन को लेकर एक मामला दर्ज था. इस मामले की कैंसिलेशन रिपोर्ट बनाने के लिए एसएचओ रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी स्टेट विजिलेंस को दी. इसके बाद स्टेट विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस जाल में थाना मानपुरा का एसएचओ ललित कुमार फंस गया और विजिलेंस ने एसएचओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब एसएचओ को सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा.

काम नहीं आई एस एच ओ की चतुराई

पुलिस जिला बद्दी के थाना मानपुरा में तैनात एसएचओ ललित कुमार की ट्रांसफर यहां चार महीने पहले ही हुई थी. बद्दी इलाके में खनन से जुड़े कई मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में थाना एसएचओ ने चतुराई दिखाते हुए अतिरिक्त कमाई करने की कोशिश की, जिसे स्टेट विजिलेंस की टीम ने नाकाम कर दिया. विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों के लिए भी बड़ी सीख है.

बद्दी एसपी ने किया आगाह

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि थाना प्रभारी को पद से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आगाह किया कि इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Leave a Comment