Home » Uncategorized » लाइट-कैमरा-एक्शन’ से गूंजी मनाली, सफर फिल्म की शूटिंग, मनाली पहुंचे सनी देओल…

लाइट-कैमरा-एक्शन’ से गूंजी मनाली, सफर फिल्म की शूटिंग, मनाली पहुंचे सनी देओल…

मनाली : बालीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल हिंदी फिल्म सफर की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं। मंगलवार को फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। एकलान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्क के प्रोड्यूसर विशाल राणा व सुशांत निर्देशक हैं। फिल्म यूनिट के मनाली आने से इस कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है। फिल्म यूनिट सूत्रों की मानें तो ‘सफर’ दिल छू लेने वाली कहानी है। फिल्म का मुख्य कथानक सनी देओल है। वह एक बाल कलाकार की यात्रा को दर्शाता है जो अपने-अपने जीवन में परेशानियों से गुजर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सनी देओल इसी साल ‘लाहौर 1947’ फिल्म की शूटिंग भी करेंगे। स्थानीय समन्वयक ने बताया कि मंगलवार को नग्गर कैसल में फिल्म की शूटिंग की गई।

 

Leave a Comment