



सोलन: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा-2024 के लिए सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सोलन ज़िला में व्यय अनुश्रवण के लिए ज़िला व्यय अनुश्रवण समिति गठित की गई है। इस सम्बन्ध में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। लोक सभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक प्रभारी, ज़िला निर्वाचन अधिकारी सोलन तथा अतिरिक्त उपायुक्त सोलन इस समिति के सदस्य होंगे।