नौणी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने फल मक्खी की दो नई प्रजातियों खोजी…

सोलन (अशोक वर्धन) : डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के शोधकर्ताओं द्वारा हिमाचल प्रदेश में फल मक्खियों के लिए किए गए सर्वेक्षण अध्ययन के दौरान दो नई फल मक्खी (टेफ्रिटिडे) प्रजातियां पाई गईं है। मनीष पाल सिंह के डॉक्टरेट अनुसंधान, जो विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ दिवेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में काम कर रहे थे, के शोध कार्य के दौरान यह प्रजातियां पाई गई। यूनाइटेड किंगडम स्थित फल मक्खी वर्गीकरण विशेषज्ञ डॉ डेविड लॉरेंस हैनकॉक के लक्षण वर्णन और परामर्श के बाद, प्रजातियों को दुनिया के लिए नया घोषित किया गया। इन प्रजाति का नाम बैक्ट्रॉसेरा प्रभाकरी और टेफ्राइटिस हिमालयी रखा गया। डॉ मनीष पाल सिंह ने अपने डॉक्टरेट शोध के दौरान, इन नई प्रजातियों का वर्णन किया है। बी. प्रभाकरी मुख्य रूप से मध्य पहाड़ियों- सोलन और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में यह एक औषधीय पौधे, जिसे आमतौर पर डच एग प्लांट कहा जाता है, को संक्रमित करती है। वहीं टी. हिमालयी राज्य की ऊंची और मध्य पहाड़ियों में पाई जाती है, जो सर्कियम फाल्कोनेरी नामक एक कांटेदार खरपतवार पर प्रजनन करती हैं। अन्य उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में राज्य में फल मक्खियों की अधिक विविधता मौजूद है, जैसा कि मनीष द्वारा किए गए शोध कार्य के निष्कर्षों से पता चला है। इस शोध के निष्कर्ष ‘ज़ूटाक्सा’ जर्नल के नवंबर और दिसंबर अंक में प्रकाशित हुए हैं, जो न्यूजीलैंड से प्रकाशित होता है। फ्रूट फ्लाई के नमूनों को संदर्भ रिकॉर्ड के लिए सोलन में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के उच्च क्षेत्रीय केंद्र में जमा किया गया है। इन नई प्रजातियों के अलावा डैकस फ्लेचरी और उरोफोरा टेरेब्रान भी भारत में पहली बार हिमाचल प्रदेश से रिकॉर्ड किए गए। समूह के रूप में फल मक्खियां अंतर्राष्ट्रीय महत्व और संगरोध महत्व के कीट हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने शोधकर्ताओं को उनकी खोज पर बधाई दी। अनुसंधान निदेशक डॉ. संजीव कुमार चौहान, बागवानी महाविद्यालय के डीन डॉ. मनीष शर्मा ने भी शोधकर्ताओं को उनकी इस खोज पर बधाई दी।

मंच ने समाजसेवी रणजीत हाब्बी के निधन पर शोक जताया…

सोलन,(अशोक वर्धन): सोलन शहर के व्यवसायी, समाजसेवी व सिरमौर कल्याण मंच के वरिष्ठ सदस्य रणजीत हाब्बी का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे और लंबे समय बीमार चल रहे थे। हाब्बी पच्छाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और हाब्बन पंचायत के प्रधान भी रहे। वे मूलत: हाब्बन के समीप रिटब गांव के रहने वाले थे। शनिवार दोपहर बाद चंबाघाट स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, महासचिव यशपाल कपूर, वरिष्ठ सदस्य कंवर वीरेंद्र सिंह, बृजमोहन चौहान, विनय भगनाल, कमल सिंह कमल, लेखराम, योगराज, संजय चौहान, सूर्यकांत मंमगाईं समेत मंच के अन्य शामिल हुए। प्रधान प्रदीप मंमगाई ने कहा कि हाब्बी समाजसेवक थे और उनके निधन से अपूर्णीयक्षति हुई है,जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। मंच के सदस्य डॉ.डीपी शर्मा, बलदेव चौहान, पदम पुंडीर, पीडी भार्दवाज, डॉ.एसएस परमार, जोगिंद्र चौहान, अशोक चौहान, गगन चौहान, संगत सिंह पुंडीर, अजय कंवर, नवीन निश्चल, महेंद्र गौतम, डॉ. रामगोपाल शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, सुखदर्शन ठाकुर, जयचंद शर्मा, राकेश शर्मा, जयप्रकाश, राजेंद्र शर्मा, जोगिंद्र हाब्बी, सत्यपाल ठाकुर,डॉ. लोकेश मंमगाई, एसपी शर्मा,, कमल शर्मा, एलआर दाहिया,उमेश कमल, कुलदीप सूर्या,टीआर राणा,कविराज चौहान, हरिदं, शमशेर ठाकुर समेत सभी सदस्यों ने हाब्बी के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई।

कर्मचारी का बेटा हूं…नेता प्रतिपक्ष से पूछना, आत्मनिर्भर हिमाचल…

नाहन : कर्मचारी का बेटा हूं। सत्ता सुख को नहीं आए। हिमाचल के हक मांग कर सीधा दिल्ली से आया हूं। तिनका-तिनका जोड़कर बनता है घर। नेता प्रतिपक्ष से पूछना…कहां थे वो। शीघ्र शुरू होगा रेणुका बांध का कार्य। जयराम सरकार को हमीरपुर आयोग के कारनामों का था पता। 12 घंटे में हाटी समुदाय को एसटी … Read more

बिजली बोर्ड कर्मचारियों को जारी हुआ वेतन, पेंशन के लिए करना होगा अभी इंतजार…

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को शनिवार को वेतन जारी हो गया है। हालांकि, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन के लिए अभी इंतजार करना होगा। कर्मचारी और इंजीनियरों की संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंध निदेशक को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन अभी जारी रहेगा। शनिवार को भी बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस शिमला सहित प्रदेश के सभी कार्यालय के बाहर भोजन अवकाश के दौरान कर्मचारियों प्रदर्शन किया। बिजली बोर्ड कर्मी वेतन व पेंशन नहीं मिलने के चलते बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को राज्य भर में कर्मचारियों ने प्रबंधन की शव यात्रा भी निकाला। इसके बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद कर्मियों ने आंदोलन को स्थगित किया।

संजय अवस्थी 07 व 09 जनवरी को अर्की के प्रवास पर…

सोलन: संजय अवस्थी 07 व 09 जनवरी को अर्की के प्रवास पर मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 07 व 09 जनवरी, 2024 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 07 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.30 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई के राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव 09 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत कोहू के राजकीय उच्च विद्यालय कोहू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

व्यय अनुश्रवण के लिए समिति गठित…

सोलन: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा-2024 के लिए सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सोलन ज़िला में व्यय अनुश्रवण के लिए ज़िला व्यय अनुश्रवण समिति गठित की गई है। इस सम्बन्ध में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। लोक सभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक प्रभारी, ज़िला निर्वाचन अधिकारी सोलन तथा अतिरिक्त उपायुक्त सोलन इस समिति के सदस्य होंगे।

अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, वरुण चौधरी को बनाया NSUI का अध्यक्ष….

NSUI President:  कांग्रेस ने अलका लांबा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने NSUI का अध्यक्ष भी घोषित किया है. वरुण चौधरी को NSUI का अध्यक्ष बनाया गया है. वरुण NSUI के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन की जगह लेंगे.बता दें कि पिछले दिनों NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने 5 छात्र नेताओं के इंटरव्यू लिए थे. इनमें राजस्थान से विनोद जाखड़, तेलंगाना से वेंकट और अनुलेखा, दिल्ली से वरुण चौधरी, हरियाणा से विशाल चौधरी के नाम शामिल थे. राहुल गांधी ने जब NSUI अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू लिया तब प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. इस रेस में वरुण चौधरी आगे निकल गए हैं. वरुण चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सबसे युवा सचिव रहे चुके हैं. वहीं, विनोद राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं. इस संबंध में कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी के महासचिव के हस्ताक्षर किया नोटिस शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय महिला कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के अध्यक्षों की नियुक्ति की है. नोटिस के मुताबिक अलका लांबा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष होंगी, जबकि वरुण चौधरी को  NSUI का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

सोलन पहुंची `विकसित भारत यात्रा`….

सोलन: केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन दिनों चलाई जा रही विकसित भारत यात्रा आज सोलन पहुंची, जहां चिल्ड्रन पार्क में एलईडी के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं के पंपलेट कैलेंडर इत्यादि भी दिए गए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक केंद्र की योजनाएं पहुंचे.

इस दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों ने बेहद लाभकारी बताया. इस दौरान लोगों के आभा कार्ड भी बनाए गए. लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है, जिससे वह अपना कार्य अच्छे से कर रहे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अनेकों योजनाओं को बेहद लाभकारी बताया. नगर-निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि साल 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो और विश्व में भारत प्रथम स्थान पर हो, इसके लिए विकसित भारत यात्रा चलाई गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और उन्हें उनके लाभ लेने के लिए प्रेरित करना ही ‘विकसित भारत यात्रा’ का मुख्य लक्ष्य है.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की दो टूक, एंबुलेंस सेवा में कमी मिली तो होगी कार्रवाई…

शिमला: प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए नि:शुल्क चलने वाली 108 और 102 एम्बुलेंस में लगातार कमियों की शिकायत सामने आ रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने एंबुलेंस सेवा में किसी तरह की भी कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल की दो टूक!

102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन और रख रखाव को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एम्बुलेंस सेवा देने वालों को अपनी सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता से शिकायतें मिली हैं कि कंपनी मानदंडों के अनुसार एम्बुलेंस नहीं चला रही है. यह भी देखा गया है कि एम्बुलेंस और संबंधित सेवाएं या तो क्रियाशील नहीं हैं या उनका रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है. डॉ. शांडिल ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा प्रदाता पर मरीजों को आवश्यक सेवाएं देने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में किसी भी प्रकार की चूक पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

सुधार न किया तो होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने जन प्रतिनिधियों के ध्यान में यह बात लाई है कि 102 और 108 एम्बुलेंस में या तो बुनियादी सुविधाओं, जैसे कि सहायता प्रदाता, ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य चिकित्सा उपकरण का अभाव है या फिर इन बुनियादी सुविधाओं का पर्याप्त रखरखाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन सेवाओं में सुधार नहीं किया गया और लोगों की असुविधाओं के चलते शिकायतें जारी रहीं, तो सेवा प्रदाता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

लोगों की सुविधा के लिए चलाई जाती है नि:शुल्क एंबुलेंस

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 108 और 102 एंबुलेंस को मुफ्त जनता के लिए चलाया जाता है. 108 एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करती है. इसके अलावा 102 एम्बुलेंस हिमाचल प्रदेश में जननी एक्सप्रेस है. 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए विशेष सुविधा है. इस नि:शुल्क एंबुलेंस का संचालन राज्य सरकार स्वयं नहीं करती है. इसके लिए आउटसोर्स के आधार पर कंपनी की तैनाती की गई है. कंपनी की ओर से चलाई जाने वाली इन एंबुलेंस में लगातार शिकायत है सामने आ रही हैं.

हमीरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़; अनुराग ठाकुर समेत ये नेता भी हैं मौजूद

हमीरपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के निकट हेलीपैड पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रहीं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने हेलीपैड पर उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, संभागीय आयुक्त राखी काहलों, उप महानिरीक्षक उत्तरी रेंज अभिषेक धुल्लर, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, एनआईटी, हमीरपुर के निदेशक  प्रो. एचएम सूर्यवंशी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर एनआईटी के समीप लैंड हुआ। यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वह दोसड़का में एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के आयोजन स्थल में सड़क यातायात के माध्यम से रवाना हुए।  दोसड़का पुलिस लाइन मैदान में एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी और शिक्षक जुटे हैं। इस कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 9000 बच्चे और 500 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। उपराष्ट्रपति इससे पहले एक से श्रेष्ठ संस्था के 500वें सेंटर का विधिवत शुभारंभ करेंगे। सुबह यहां विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। दोपहर करीब 2:00 बजे के एनआईटी हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4:15 बजे यहां से हेलिकाप्टर के जरिये चंडीगढ़ लौंटेगे। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी डाॅ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहेंगी। वह इस दौरान सुजानपुर के निहाड़पुड़ आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में एक से श्रेष्ठ संस्था के 499 सेंटर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। इन सेंटर में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षकों की ओर से कोचिंग दी जाती है।

अनुराग ठाकुर ने यह पहल अक्तूबर 2021 में की थी। एक से श्रेष्ठ केंद्रों में बच्चों को पढ़ाई के साथ मिल्कशेक भी दिया जाता है। केंद्र में बच्चों को पढ़ाने वाले विद्यार्थियों को बैग, स्टडी टेबल और शिक्षकों को लैपटॉप व टैब उपलब्ध करवाए गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुल्क विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति एनआईटी हमीरपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचेगे। यहां पर वह एनआईटी हमीरपुर के 650 और कैरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के 20 विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। यहां पर चर्चा का विषय विकसित भारत 2047 रहेगा। यहां पर विद्यार्थी उपराष्ट्रपति से सीधा संवाद कर पाएंगे। डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और कई अन्य गण्यमान्य अतिथि भी हमीरपुर में रहेंगे।

उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी आंगनबाड़ी केंद्र, शिवधाम जाएंगी 
उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाडला में बने आदि योगी शिव धाम का दीदार भी करेंगी। करीब ढाई बजे आदि योगी शिव धाम में पहुंचेंगी। करीब आधा घंटा यहां पर धाम का दीदार करने के बाद इसी पंचायत में चल रही एक आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लेंगी।