



शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कैथू पुलिस लाइन में दो पुलिस कर्मी आपस में भिड़ गए. पुलिस लाइन में मारपीट को लेकर अब बालूगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. घटना सोमवार देर रात की है. घायल जवान को आईजीएमस अस्पताल में इलाज के लिए गया गया था. जहां पर उसका मेडिकल हुआ है. जानकारी के मुताबिक कैथू पुलिस लाइन में कॉंस्टेबल और कुक में मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में यह घटना पेश आई है. प्राथमिक जानकारी में यह पता चला है कि कुक और कॉंस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर कुक ने कॉंस्टेबल का कान काट दिया. घटना के बाद इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. रात को घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में लाया गया गया था. आरोपी कुक इससे पहले, भारतीय सेना में थे और फौज से रिटायर होने के बाद वह पुलिस में भर्ती हुए हैं. घायल कॉन्सटेबल शिमला के रामपुर के रहने वाले हैं. बालूगंज थाना में इसको लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है. मंगलवार दोपहर के समय डीएसपी स्तर के अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया है और अब वह जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे. न्यूज18 ने जब एसपी शिमला संजीव गांधी से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि पुलिस लाइन में मारपीट मामले में घायल को लाया गया था. एमएलसी काट दी गई है.