



दिल्ली: विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम नतीजों को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. राहुल गांधी ने तेलंगाना चुनाव में मिली जीत को लेकर भी बयान दिया. राहुल ने कहा- तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद, हम प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया. वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें तीन राज्यों में विपक्ष की भूमिका मिली है. जबकि तेलंगाना की जनता ने इतिहास रच दिया है. ये तेलंगाना की जनता की जीत है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 70 पर सिमटते दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. तेलंगाना में कांग्रेस को सफलता मिली है. यहां कांग्रेस को 64 सीटें मिली हैं, जबकि BRS सिर्फ 39 पर सिमट गई. यहां बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली हैं.
बता दें कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में बुरी हार मिली है. मध्य प्रदेश के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस यहां जीत को लेकर काफी आश्वस्त थी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 165 सीटें मिलते दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 64 पर सिमट सकती है. आखिरी नतीजे भी लगभग यही होंगे. यहां बहुत का आंकड़ा 116 है.