BJP की तीन राज्यों में जीत, राजीव सहजल बोले, ये विजय 2024 की हैट्रिक की गारंटी…

सोलन: बीजेपी की तीन राज्यों की प्रचण्ड जीत पर अनहेच पंचायत के गाँधी ग्राम में पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सैज़ल व मंडल के अध्यक्ष मदन मोहन मेहता एवं उपस्थित पदाधिकारियों को स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव जीतने की शुभकामनाएं दी व गाँधी ग्राम बाजार में मिठाई बांटी।


इस दौरान डाक्टर राजीव सैज़ल ने कहा कि यह जीत देश के लोकतंत्र की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, देशभक्ति और राष्ट्रवाद की जीत है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की करारी हार है। जिस प्रकार से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी भ्रष्टाचार और कुशासन हुआ उस पर जनता ने मोहर लगाई है और कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और इन दोनों प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया।
यह एक ऐतिहासिक पल है जब भारतीय जनता पार्टी को तीन बड़े राज्यों में ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है। वहीं राजीव सैज़ल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और 2024 के चुनावों के किये कमर कसने को कहा। और उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार।

तीन राज्यों में हार, तेलंगाना में जीत: Rahul Gandhi बोले- नतीजे स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी

दिल्ली: विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम नतीजों को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. राहुल गांधी ने तेलंगाना चुनाव में मिली जीत को लेकर भी बयान दिया. राहुल ने कहा- तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद, हम प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया. वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें तीन राज्यों में विपक्ष की भूमिका मिली है. जबकि तेलंगाना की जनता ने इतिहास रच दिया है. ये तेलंगाना की जनता की जीत है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 70 पर सिमटते दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. तेलंगाना में कांग्रेस को सफलता मिली है. यहां कांग्रेस को 64 सीटें मिली हैं, जबकि BRS सिर्फ 39 पर सिमट गई. यहां बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली हैं.

बता दें कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में बुरी हार मिली है. मध्य प्रदेश के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस यहां जीत को लेकर काफी आश्वस्त थी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 165 सीटें मिलते दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 64 पर सिमट सकती है. आखिरी नतीजे भी लगभग यही होंगे. यहां बहुत का आंकड़ा 116 है.

अगरतला में आयोजित हैरिटेज फेस्ट में लगी हिमाचली नाटी…

सोलन : त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित सात दिवसीय इंटरनेशनल हैरिटेज फेस्ट-2023 के हिमाचली नाटी की धूम रही। शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र के लोकनृत्य दल ने हिमाचली लोकनृत्य का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। इस दल ने राय सिंह रावत के नेतृत्व में इस हैरिटेज फेस्टीवल में भाग लिया। दल के कलाकार राय सिंह रावत, मदन सिंह, गौरव माल्टा, श्याम सिंह, वीरेंद्र रावत, मुकेश रावत, विनोद पचनाईक, जयप्रकाश रावत, संजू रावत ने रासा, मुंजरा नृत्य, हाऊल नृत्य और किन्नौरी लोकनृत्य पर वाहवाही लूटी। हैरिटेज फेस्ट के अंतिम दिन विशेष अतिथि के रूप में पधारे अगरतला में तैनात बीएसफ के असिस्टेंट कमांडेट रविकांत नेगी ने हिमाचली कलाकारों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस हैरिटेज फेस्ट में देश के 24 राज्यों के कलाकारों के अलावा बांग्लादेश, भूटान और इंडोनेशिया के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी बेहतरीन रही।
अगरतला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हैरिटेज फेस्ट -2023 का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ ( प्रो.) माणिक शाह ने किया, जबकि समापन अवसर पर त्रिपुरा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राम प्रसाद पॉल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हैरिटेज फेस्ट का आयोजन युवा विकास केंद्र त्रिपुरा ने किया था।

हिमपात होने से ठिठुरे हिमाचलवासी, बर्फ से ढकी लाहौल की वादियां…

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में बर्फबारी होने से प्रदेश के लोग ठिठुरने लगे हैं। आज प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने का अनुमान है। तापमान की बात करें तो शिमला में अधिकतम 17 और न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। लाहौल की वादियां बर्फ से ढक गई हैं। यहां पर्यटक लंबे समय तक बर्फ का दीदार कर सकेंगे। रोहतांग दर्रा सर्दियों के चलते आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है। अब पर्यटक अटल टनल रोहतांग, कोकसर व सिस्सू मैदान में आवाजाही बहाल होने के बाद जा सकेंगे। लाहुल के इन पर्यटन स्थलों में डेढ़ फीट से अधिक हिमपात हुआ है। हिमपात के चलते शनिवार को सभी पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए बंद रहे।

Himachal News: बागवानों को सस्ती दरों पर सेब के 5 लाख पौधे देगी सरकार…

शिमला: प्रदेश के बागवानों को सरकार उद्यान विभाग की नर्सरियों में तैयार सेब की उन्नत किस्मों के 5 लाख पौधे सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने इस साल विदेशों से सेब के पौधे आयात न करने का फैसला लिया है। उद्यान विभाग की 35 नर्सरियों में सेब के करीब 10 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें से उच्च गुणवत्ता के 5 लाख पौधे बागवानों को आवंटित करने की योजना है। 20 दिसंबर से ब्लॉक स्तर पर उद्यान प्रसार केंद्रों पर यह पौधे उपलब्ध होंगे। उद्यान विभाग की 35 नर्सरियों से 3 लाख ग्राफ्टेड और 2 लाख क्लोनल रूट स्टॉक बागवानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली, फ्रांस और नीदरलैंड से आयातित रूट स्टॉक से पौधे तैयार किए गए हैं। नियमित निगरानी और परीक्षणों के बाद तैयार किए गए रोगमुक्त पौधे बागवानों को दिए जाएंगे। सेब के अतिरिक्त नाशपाती, आडू, नेक्टराइन, प्लम, चेरी, खुर्मानी, बादाम, अखरोट, हेज़लनट, अनार, कीवी, पीकनट, अंजीर, अंगूर के पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। एम्ब्रोसिया, किंग रोट, रेड कैप वाल्टोड, जेरोमाइन, रेड वेलॉक्स, सुपर चीफ, शलेक्ट स्पर, चेलन स्पर, स्कार्लेट स्पर-11, ओरेगॉन स्पर-11, अर्ली रेड वन, रॉयल रेड हनी क्रिस्प, रॉयल डिलीशियस, डार्क बैरन गाला, रेडलम गाला, गेल गाला, बेगेंट गाला, बक आई गाला, ब्रुक फील्ड गाला, गालावल, गाला श्निगा श्निको, गाला सिमंस, गेल गाला मलागा, गाला वीनस फेंगल, गाला अल्टिमा, औविल अर्ली फूजी, एज्टेक फूजी, रेड फूजी, सन फूजी, पिंक लेडी, सेप्टन वंडर, गिब्सन गोल्डन, गोल्डन डेल, जिंजर गोल्ड, ग्रैनी स्मिथ, रेड कैमियो, अन्ना, मंचूरियन क्रैब्स के अलावा क्लोनल रूट स्टॉक- बड-9, बड-10, बड-118, ईएमएलए-7, ईएमएलए-9, ईएमएलए-26, ईएमएलए-27, ईएमएलए-106, ईएमएलए- 111, एम-7, एम-9, एम9टी 337, एम116, एम-793, एमएम-106, एमएम-111, पजाम-2, मार्क।

इस साल सरकार विदेशों से सेब के पौधे आयात नहीं करेगी। बागवानों को विभाग की नर्सरियों में तैयार किए गए उन्नत किस्म के 5 लाख पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। विदेशों से सिर्फ गुठलीदार फलों के पौधे ही आयात किए जाएंगे।

Horoscope Today: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 3 December 2023: ज्योतिष के अनुसार 3 दिसंबर 2023, रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज के दिन तुला राशि वाले अपने शौक श्रंगार आदि के कुछ वस्तुओ की खरीदारी कर सकते हैं. परिवार में किसी सदस्यों को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है. सभी राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है.  आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं और आपके मन में  उत्साह बना रहेगा. संतान को  किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं, जिससे आपका मन खुश रहेगा. आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी बरतने के लिए रहेगा.  व्यापार में आपकी कोई डील फाइनल होते-होते लटक सकती है, जिससे आपके मन में उदासी बनी रहेगी, लेकिन आप अपने सेहत के प्रति सतर्क रहे. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें आपके कष्टो में वृद्धि हो सकती है. आप  अपने किसी मित्र से किसी निवेश संबंधी योजनाओ को लेकर बातचीत कर सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आप अपनी बुद्धि व विवेक से काम ले, नहीं तो कोई आपको परेशान कर सकता है. आपने यदि किसी बड़े निवेश को करने का सोचा है, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना बेहतर रहेगा. आप व्यापार की कोई डील समय रहते फाइनल करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आप  किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या होगी.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को आज कुछ उलझनो के कारण समस्या होगी. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए  दिन अच्छा रहने वाला है. आपका यदि कोई काम लंबे समय से अटक रहा था, तो वह  पूरा हो सकता है. व्यवसाय में लाभ मिलने से आपकी प्रशन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. भाइयों से यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह भी  दूर होगा. आप  किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. आप को कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह आपके सलाह पर अमल अवश्य करेंगे. मित्रों के साथ  आप बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे. आप किसी नयी संपत्ति को खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं. आप जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी निवेश संबंधी योजना में धन लगा सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है, जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत है, उन्हें  प्रमोशन मिल सकता है. आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए  बिजनेस में कुछ नये उपकरणों को शामिल करना होगा. राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग  अपने कामों से जाने जाएंगे और उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है. आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से  किसी बात को गुप्त रख सकते हैं.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन  मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है. आप किसी को यदि धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है. व्यापार कर रहे लोगों के लिए  दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें  अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है. छोटे बच्चे  आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं. जीवन साथी के स्वास्थ्य में स्वास्थ्य में  कुछ गिरावट आ सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है.  आपको कार्य क्षेत्र में यदि कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़े, तो आप उनसे घबराएं नहीं व उनका डटकर सामना करें. आपको  किसी भी बेवजह के काम को लेकर तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका काम करने में मन कम लगेगा. आपको आज अपने किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. आपके कुछ विरोधी आज आपको परेशान करने में की पूरी कोशिश करेंगे. आपका कोई लेनदेन जैसा संबंधित मामला  सुलझ सकता है.

धनु राशि ( Sagittarius)

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है.  आपको अपने किसी परिचित की मदद के लिए आगे आना होगा और नौकरी भी करने को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी में कोई ढील ना दे. परिवार में किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनो का आना जाना लगा रहेगा. माताजी  आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता देख रहा है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है.  आपको छुटपुट लाभ के अवसरो पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह आपके हाथ से निकाल सकती हैं. आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियो का बौझ आ सकता है. आप उसमें ढील ना दे. सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए  दिन अच्छा रहने वाला है. आपकी सोची समझी योजनाएं पूरी होगी. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनो भरा रहने वाला है, जो लोग राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को उनके द्वारा किए गए कामों से प्रसिद्ध मिलेगी और कार्य क्षेत्र में  आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को  सोच विचार करके आगे बढ़ना होगा. आपको  महिला मित्रों से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करवा सकते हैं.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा. पारिवारिक संपत्ति संबंधित वाद विवाद को लेकर समस्या हो सकती है.  आप अपनी मानसिक चिताओं के कारण किसी डिसीजन को लेने से पीछे हटेंगे. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. आप अपना आवश्यक कामों में ढील दे, नहीं तो उसे आपको कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.