



धर्मशाला : विद्युत मंडल धर्मशाला में करीब 400 मीटर कनेक्शन पेंडिंग पड़े हैं. काफी समय से चल रही इस पेंडेंसी के चलते उपभोक्ता काफी ज्यादा परेशान हैं. इस पेंडेंसी के चलते लोगों को काफी समय से मीटर लगने का इंतजार करना पड़ रहा है. यह समस्या मीटर सप्लाई न आने की वजह से हो रही है. विद्युत मंडल धर्मशाला के अंतर्गत पेंडिंग 397 विद्युत मीटर आवेदनों में अधिकतर ऐसे मामले हैं, जिन लोगों ने अपने नए घरों का निर्माण कराया है, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पुराने भवनों में विद्युत मीटर लगवाना चाहते हैं. बता दें, विद्युत मंडल धर्मशाला के अंतर्गत करीब 57 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें 47,800 घरेलू उपभोक्ता हैं और 8700 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं जबकि शेष अन्य उपभोक्ता हैं. विद्युत बोर्ड अधिकारियों की मानें तो नए मीटर लगाना रुटीन प्रोसेस है, जैसे-जैसे सप्लाई आती है, वैसे-वैसे नए आवेदनों पर मीटर लगा दिए जाते हैं. बता दें, विद्युत मंडल धर्मशाला के अंतर्गत करीब 57 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें 47,800 घरेलू उपभोक्ता हैं और 8700 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं जबकि शेष अन्य उपभोक्ता हैं. विद्युत बोर्ड अधिकारियों की मानें तो नए मीटर लगाना रुटीन प्रोसेस है, जैसे-जैसे सप्लाई आती है, वैसे-वैसे नए आवेदनों पर मीटर लगा दिए जाते हैं. फिलहाल अभी विद्युत मंडल धर्मशाला के स्टॉक में ही मीटर नहीं हैं. ऐसे में पेंडेंसी होना भी लाजमी है. वही विद्युत मंडल को भी मीटर की सप्लाई आने का इंतजार है, जबकि उपभोक्ता जिन्होंने मीटर लगवाने के लिए आवेदन किए हैं उन्हें परेशानी के साथ मीटर सप्लाई आने का मजबूरन इंतजार करना पड़ रहा है.