



PM Modi Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में विजय महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यहां की धरती से आज भविष्यवाणी करता हूं कि राजस्थान में अब से अशोक गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी.’
पांच राज्यों में से तीन राज्यों में चुनाव पूरे हो चुके हैं. वहीं अब राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने बाकी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों राजस्थान में एक दिन में दो से तीन रैली कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी आज फिर राजस्थान गए. जहां पीएम मोदी ने विजय महासंकल्प सभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी डूंगरपुर के सागवाड़ा में और फिर भीलवाड़ा के जहाजपुर में सभी को संबोधित किया. पीएम मोदी के अलावा आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में जनसभा की. बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने राजस्थान में 3 जनसभा और एक रोड शो किया. पीएम मोदी ने बारां, करौली और कोटा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जयपुर में करीब चार किलोमीटर का लंबा रोड शो किया. जिसमें जबरदस्त स्वागत किया गया.