Home » Uncategorized » Himachal : सड़कों पर जमी बर्फ का अब जल्द होगा निपटारा, हाई टेक मशीनें करेंगी साफ़…

Himachal : सड़कों पर जमी बर्फ का अब जल्द होगा निपटारा, हाई टेक मशीनें करेंगी साफ़…

शिमला : राज्य में सर्दियां दस्तक देने वाली है, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई बार हल्की बर्फबारी हो चुकी है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने के बाद कई जिलों में यातायात अवरूद्ध रहता है। सड़कों से बर्फ हटाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लोक निर्माण विभाग को बजट दिया गया था।

लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी तक स्नो ब्लोअर खरीदने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। स्नो ब्लोयर बर्फ हटाने की एडवांस मशीनें होती हैं। इनके जरिये आसानी से सड़कों पर गिरी हुई बर्फ हटाई जाती है। विदेशों में इसी मशीन के सहारे सड़कों पर गिरी बर्फ को हटाया जाता है।

हिमाचल में अभी तक जेसीबी के जरिये ही बर्फ हो हटवाया जाता है। हर साल विभाग बड़ी संख्या में बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फ हटाने के लिए जेसीबी को किराये पर लेकर तैनात करता है जहां पर बर्फबारी के बाद सड़कों के बंद होने का ज्यादा खतरा होता है।

राज्य आपदा प्रबंधन की और से जो स्नो ब्लोअर खरीदने के लिए पैसा दिया गया था, वे स्नो ब्लोअर चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में तैनात किए जाने थे। बर्फबारी के बाद यहीं पर सबसे ज्यादा बर्फ गिरती है और सड़कें बंद होती है। लेकिन अभी तक लोनिवि इन मशीनों को नहीं खरीद पाया है।

जेसीबी से सड़कों को नुकसान पहुंचता

बर्फबारी होने के बाद बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ता है। जेसीबी लगाकर बर्फ को हटाने का काम किया जाता है। इससे सड़कें भी टूट जाती है। जिससे दोहरा नुकसान होता है। अगर स्नो ब्लोअर हो तो सड़कों को होने वाला नुकसान नहीं होगा। वहीं, बर्फ भी बेहतर तरीके से हट जाती है।

 

Leave a Comment