



Aaj ka Rashifal: 22 नवंबर 2023 को बुधवार का दिन रहेगा और कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि रहेगी. इस दिन पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र शाम 06:37 तक रहेगा इसके बाद उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र रहेगा. बुधवार को हर्षण योग औप वज्र योग रहेगा. चंद्रमा का संचार दोपहर 12:58 तक कुंभ राशि में इसके बाद मीन राशि में होगा. बुधवार, 22 नवंबर को दोपहर 12:12 से 01:33 तक राहुकाल रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, 22 नवंबर के दिन मिथुन राशि वाले ऊर्जा से भरे रहेंगे. वहीं कर्क राशि वालों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. वृश्चिक राशि वालों का दिन तो इतना बेहतर रहेगा कि भाग्य भरोसे छोड़े हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. एस्ट्रोलॉजर डॉ. अनीष व्यास से आइए जानते हैं. बुधवार, 22 नवंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus): आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. आज आपको बहन के विवाह से संबंधित किसी समस्या का समाधान किसी अनजान व्यक्ति से पूछने से बचना होगा. आपका संपत्ति में किया गया निवेश भविष्य मे आपको दुगना होकर वापस मिलेगा, लेकिन आप आज एक नौकरी को छोड़ कर किसी दूसरी नौकरी की ओर अग्रसर हो सकते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशान रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini): आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन कार्यक्षेत्र के कुछ योजनाओं के लटकने के कारण आप थोड़ा तनाव में रहेंगे. जीवनसाथी द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी,जिन्हें आपको समय रहते पूरा करना होगा. विद्यार्थी खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं,जिसमें वह सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे. आपको किसी पिछली की हुई गलती के लिए डांट खानी पड़ सकती है.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन विशेष रूप से फायदायक रहने वाला है. आज संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं, जिसमें आपको जीवन साथी से बातचीत करके जाना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे.
कन्या राशि (Virgo): आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र तो रचेंगे,लेकिन वह उसमें खुद ही फंस जाएंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद आज आपको परेशान तो करेगा,लेकिन उसका समाधान भी आप जल्दी खोज सकते हैं. आप अपने कौशल से कोई बड़ा काम करके सफलता पा सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी. कारोबार में आपको कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है. यदि आप किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, तो उससे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना बनती दिख रही है, जो विवाह योग्य जातक है उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है.आप सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
मकर राशि (Capricorn): आज का दिन धन के लेनदेन के मामले में कुछ परेशानी भरा रहेगा. आपका किसी को उधार दिया हुआ धन वापस ना मिलने से आप परेशान रहेगे. परिजन यदि आपसे कोई मदद मांगेंगे, तो आप उसे भी आसानी से पुरा कर देंगे. आपके मन में आज कुछ उलझने भरी रहेगी, जिसके कारण आप जीवन साथी से किसी बात पर लड़ाई झगड़े में पड सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपको व्यापारिक क्षेत्रों में कोई बड़ा काम करने के लिए मिल सकता है. परिवार के किसी सदस्य से आज आपको खुशखबरी सुनने को मिलेगी. नौकरी कर रहे लोग कार्यक्षेत्र में अपने आप को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे,जिसमें वह कामयाब अवश्य होंगे. कला व संगीत से जुड़े लोगों को आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है. यदि आपके परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य से कोई कलह चल रही है,तो उसे माफी मांग कर सुलझाना होगा.