Home » Uncategorized » नौतोड़ में संशोधन को लेकर लाहौल-स्पीति के विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना…

नौतोड़ में संशोधन को लेकर लाहौल-स्पीति के विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना…

शिमला : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसको लेकर जनजातीय क्षेत्र लाहौल से विधायक रवि ठाकुर ने सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने नौतोड़ भूमि में संशोधन को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। राज्यपाल के पास गई फाइल अभी तक पास न होने को लेकर उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के साथ भाजपा पर पराया रवैया अपनाने का आरोप लगाए है।

विधायक रवि ठाकुर ने ईंधन लकड़ी में सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जनजातीय मामलों के मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया। रवि ठाकुर ने बताया कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में सरकार ने एक बड़ी राहत इलाके की जनता को दी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]