



कुल्लू : हिमाचल प्रदेश कुल्लू जनपद के मणिकर्ण (Manikaran) में तेगड़ी के समीप संदिग्ध हालत में एक युवक और युवती के शव मिले हैं। युवक व युवती के अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। चूंकि मृतकों के मोबाइल व सामान बरामद हुआ है, लिहाजा जल्द ही शिनाख्त की उम्मीद है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। जानकारी के अनुसार गर्म पानी के कुंड में शव आधा डूबे हुए थे। पुलिस के अनुसार दोनों के चेहरे फूले हुए हैं। जिसके चलते दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पार्वती नदी के किनारे गर्म पानी के कुंड के पास से दोनों शव बरामद किए गए है।मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच हो सकती है। एएसपी क़ुल्लू संजीव चंदेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।