Home » Uncategorized » बिलासपुर में 10 दिवसीय नौकायन शिविर का हुआ आयोजन

बिलासपुर में 10 दिवसीय नौकायन शिविर का हुआ आयोजन

सोलन : 1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय नौकायन शिविर का आयोजन किया गया है। जिला बिलासपुर के लुहनु मैदान में मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर शिमला ग्रुप ब्रिगेडियर रोविन की मौजूदगी में संपन्न हुआ। यह शिविर 08 से 17 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हुआ।

इस अवसर पर चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय से प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल राहुल कोण्डीन्य और शिमला ग्रुप से प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने समापन समारोह में मुख्य रूप से शिरकत की। इस अवसर पर ग्रुप कमांडर शिमला ग्रुप ब्रिगेडियर रोविन ने बताया कि इस शिविर में चार राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से सीनियर डिवीजन के 60 कैडेट्स ने भाग लिया और 10 दिनों में कैडेट्स ने गोविंदसागर झील में लभग 421 किलोमीटर के लगभग नौकायन किया और साथ में नौकायन की बारीकियां भी सीखी। इस दौरान ग्रुप कमांडर ने भी एनसीसी कैडेट्स के साथ बोट में मंडी भराड़ी फोरलेन पुल तक नौकायान किया और उन्होंने कैडेट्स के साथ अपना अनुभव सांझा किया और युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डॉक्टर देवाशीष गूहा को इस कैंप को बहुत ही शानदार तरीके से पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने सभी कैडेट्स और विद्यार्थियों से एनसीसी और भारतीय नौ सेना को ज्वाइन करने की अपील भी की।

इस दौरान मुख्य अनुदेशक पेटी ऑफिसर भरत भूषण, एएनओ सब लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुरेश कुमार, पीओ अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विक्रम मुवाल, जीसीआई अंकिता, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद व  नौ सेना यूनिट एनसीसी बिलासपुर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]