बिलासपुर में 10 दिवसीय नौकायन शिविर का हुआ आयोजन

सोलन : 1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय नौकायन शिविर का आयोजन किया गया है। जिला बिलासपुर के लुहनु मैदान में मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर शिमला ग्रुप ब्रिगेडियर रोविन की मौजूदगी में संपन्न हुआ। यह शिविर 08 से 17 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हुआ। इस अवसर पर चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय से प्रशिक्षण … Read more

डॉ. शांडिल और रोहित ठाकुर ने आई.टी.आई सायरी का किया निरीक्षण

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल तथा प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के सायरी में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के समीप स्थित निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया।

डॉ. शांडिल तथा रोहित ठाकुर ने आज तृतीय नवरात्र के पावन अवसर पर सायरी स्थित मनसा माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की और प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सायरी के बनने से आस-पास के गांव के छात्रों को जहां उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी वहीं साथ लगते क्षेत्रों में रोज़गार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा में गुणावत्ता लाना और पाठ्यक्रम को रोज़गारोन्मुखी बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जा रहे है ताकि छात्रों को नई तकनीक के बारे में उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सुखाश्रय योजना के तहत लगभग 2700 अनाथ बच्चे, जो कि अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, को भी 27 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 4000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन बच्चों के संरक्षण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और इस योजना में मातृत्व देखभाल की आवश्यकता वाले प्रत्येक बच्चे के लिए एक परिचारिका का भी प्रावधान किया गया है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्णायक नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के प्रभावितों के लिए राहत पैकेज दिया गया है। राहत पैकेज के तहत भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को देने वाली राशि को बढ़ाकर 07 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमण्डल की पिछली आयोजित बैठक में सायरी चौकी को थाना के रूप में स्तरोन्नत करने पर सहमति जताई गई है। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्वास्थ्य केन्द्र सायरी को आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।


उन्होंने मनसा माता मंदिर सायरी में सभागार के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत काहला के दांउटी में सामुदायिक भवन अनुसूचित जाति योजना घटक के तहत निर्मित करने की घोषणा भी की।
प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि युवाओं को गुणात्मक तथा रोज़गारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में लगभग 134 महाविद्यालय, लगभग 152 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा लगभग 130 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है तथा आने वाले समय में सरकार द्वारा नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमण्डल की बैठक में 06 हजार शिक्षक के पदों को भरने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए प्रारम्भिक शिक्षा में 2252 शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रत्येक ज़िला में आरम्भ हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दे रही है। इस दिशा में प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल मील का पत्थर सिद्ध होंगे। सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर कुसुम्पटी के पूर्व विधायक सोहन लाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुन्दर सिंह जसवाल, ज़िला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष जिया लाल ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के महासचिव विवेक शर्मा, खण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सत्या ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के प्रधान अंजु राठौर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत चनहोग के प्रधान मनोज कुमार, ग्राम पंचायत काहला के उप प्रधान रामेश ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के पूर्व प्रधान जी.आर. भारद्वाज, ग्राम पंचायत सतड़ोल की पूर्व प्रधान सुखदेई, तकनीकी शिक्षा के उप निदेशक संजय गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अल्पना कौशल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की बैठक, प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करे हाईकमान

शिमला : कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी रणनीति तय करने को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग की बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह बैठक में शामिल हुई। प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते हाईकमान को हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करनी चाहिए। जिससे प्रत्याशियों को पर्याप्त समय मिल सके। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद छोड़ देना चाहिए। सक्रिय पदाधिकारियों को ही दायित्व दिया जाना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित…

नाहन : सिरमौर जिला का प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला आगामी 22 से 27 नवंबर तक श्री रेणुका जी में धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि मेले की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। स्मारिका का विमोचन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मेले के शुभारंभ अवसर पर करेंगे।

सुमित खिमटा ने कहा कि स्मारिका में जहां हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल व अन्यों के संदेश प्रकाशित किए जाएंगे। वहीं श्री रेणुका जी व भगवान परशुराम के इतिहास, जिला के विकास व जिला के धार्मिक स्थलों, मेलों व त्योहारों के अलावा जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से संबंधित लेखों को भी समाहित किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिला के लेखकों, साहित्यकारों, कवियों तथा अन्य बुद्धिजीवियों से स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित किये हैं। अच्छी कविताओं को भी सम्मिलित किया जा सकता है।  ये लेख आगामी 10 नवम्बर से पहले जिला लोक संपर्क अधिकारी के कार्यालय में निजी तौर पर, बाई पोस्ट व ईमेल dprosirmaur@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नम्बर 9418069064 पर भेजे जा सकते हैं। लेख के साथ अपना पासपोर्ट साईज फोटो अथवा लेख से संबंधित फोटोग्राफ भी भेजना होगा। लेख को स्मारिका में प्रकाशित करने का निर्णय स्मारिका समिति द्वारा किया जाएगा।

सरकार प्रवक्ताओं की समस्याओं पर करे विचार : चंद्र देव ठाकुर

. अन्याय के खिलाफ बिफरा प्रवक्ता संघ . प्रवक्ता पदोन्नति नियमों पर की पुन: विचार की मांग सोलन : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन ईकाई ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से प्रवक्ताओं से हो रहे अन्याय के प्रति अपनी आवाज बुलंद की है। प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्र देव ठाकुर ने … Read more

31 दिसम्बर तक चलाया जाएगा घर-घर केसीसी अभियान…

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान शेष पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सम्मान निधि के अंतर्गत शामिल करने के लिए विशेष अभियान के तहत ‘घर-घर केसीसी अभियान’ कार्यान्वित किया जा रहा है। उपायुक्त सोलन आज यहां ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित विशेष ज़िला सलाहकार समीति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि घर-घर केसीसी अभियान प्रथम अक्तूबर से 31 दिसम्बर, 2023 तक चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए केसीसी करवाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए की सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी करके दस्तावेज लाएं ताकि बैठक में सार्थक चर्चा हो सके। उन्होंने बैंकर्स और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की तीन दिन के भीतर केसीसी से संबंधित सूचना भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए की सभी बैंकर्स आधार वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी से संबंधित सभी कार्य बैंक में उचित ढंग से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले बैंकर्स और अधिकारियों को भविष्य में सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में निर्णय लिया गया है कि डॉ. वाई.एस. परमार शिक्षा ऋण योजना के तहत 04 लाख रुपए की वार्षिक आय से कम परिवार वाले विद्यार्थियों को 20 लाख रुपए तक के ऋण एक प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना से पात्र मेधावी छात्रों को आवश्यक ऋण उपलब्ध होगा जिससे वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि रोज़गार सृजन व ग्रामीणों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत गुरु शिष्य परंपरा के माध्यम से 18 व्यवसाय से संबंधित ग्रामीणों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रशिक्षित ग्रामीण को कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चौहान, ज़िला अग्रणी यूको बैंक की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल, ज़िला कृषि अधिकारी सीमा कंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।

क्या है ज्यादा साफ़: आपके फोन की स्क्रीन या टॉयलेट सीट ?

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करता हो. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल का डिस्प्ले टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा हो सकता है. जी हां यह दावा एक रिसर्च में किया गया है. साथ ही यह यूजर्स को गंभीर रूप से बीमार भी कर सकता है. NordVPN द्वारा की गई एस रिसर्च में दावा किया गया है कि 10 में से 6 लोग, खासतौर पर युवा स्मार्टफोन को टॉयलेट में लेकर जाते हैं. याहू लाइफ यूके के साथ बातचीत के दौरान इंफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट Dr. Hugh Hayden ने बताया है कि फोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुणा ज्यादा बैक्टेरिया आ सकते है

अगर आप फोन को समय-समय साफ नहीं करते हैं तो आप बीमारी को न्यौता दे रहे हैं. एक स्टडी के अनुसार औसतन एक व्यक्ति दिनभर में 80 बार फोन को हाथ लगाता है. इसका मतलब फोन पर हमारा हाथ हमेशा जाता रहता है. फोन का यूज लगभग हर एक्टिविटी के दौरान किया जाने लगा है. कई लोग टॉयलेट में भी अपने फोन को लेकर जाते हैं और यूज करते हैं. इसके अलावा यूजर किसी चीज को टच करने के बाद भी सीधे फोन का यूज करने लग जाते हैं.

दूसरा बड़ा कारण जिस वजह से फोन पर काफी बैक्टीरिया होते हैं वो है फोन से हीट का निकलना. गर्म जगह बैक्टीरिया का पसंदीदा जगह है. फोन के अपने मैकेनिज्म के कारण इससे हीट निकलता है. इस वजह से बैक्टीरिया काफी तेजी से बढ़ते हैं और फैलते हैं.
हालांकि, फोन पर हजारों बैक्टीरिया के टाइप्स मौजूद होते हैं लेकिन सभी खतरनाक नहीं होते हैं. फोन पर E. coli बैक्टीरीया काफी कॉमन है. इसकी वजह से डायरिया, फूड पॉइजनिंग और दूसरी बीमारी हो सकती है. फोन पर पाए जाने वाले एक दूसरे बैक्टीरिया की वजह से स्किन इंफेक्शन हो सकता है.

फोन पर MRSA भी पाया जाता है. इसकी वजह से व्यक्ति को जानलेवा इंफेक्शन हो सकता है. बैक्टीरिया के अलावा फोन पर Influenza भी पाया जाता है. इसके कारण फ्लू हो सकता है. यानी मोबाइल आपके फ्लू का कारण बन सकता है. इस तरह के कई जर्म्स आपके फोन पर पाए जाते हैं.

आज के लाइफस्टाइल की वजह इससे पूरी तरह नहीं बचा जा सकता है. हालांकि, आप कुछ सावधानियां रखकर अपने आपको काफी हद तक सेफ रख सकते हैं.

फोन को दूसरे के साथ शेयर ना करें क्योंकि ज्यादातर जर्म्स कॉन्टैक्ट की वजह से फैलते हैं.
फोन को टॉयलेट और जिम में ले जाने से बचें. अगर आप खाना खाने समय फोन चलाते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें. हाथ को समय-समय पर धोते रहे हैं और फोन को भी सैनिटाइज करते रहें. इन कुछ उपायों से आप इन जर्म्स के काफी हद तक बच सकते हैं.

राजीव ठाकुर बने दी खलोगड़ा कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित कुमारहट्टी के नये कोषाध्यक्ष…

सोलन: आज 17 अक्टूबर 2023 को दी खलोगड़ा कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित कुमारहट्टी की बैठक सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरचंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राजीव ठाकुर को सभा का कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुन लिया गया। राजीव ठाकुर के पक्ष का प्रस्ताव सभा के वरिष्ठ सदस्य हीरा नंद शर्मा ने रखा जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। वहीं कोषाध्यक्ष का पद जिया लाल के द्वारा अपने से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गया था। बता दें कि राजीव ठाकुर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कसौली मंडल के उपाध्यक्ष है।

जिला परिषद कैडर कर्मियों को लेकर हिटलर जैसा रवैया अपना रही है कांग्रेस सरकार…

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं। कैडर के 4700 कर्मचारी लगातार पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग के साथ विलय की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उसी तर्ज पर वेतन और रेगुलर आधार पर नियुक्ति की मांग भी कर रहे हैं। अब इसको लेकर प्रदेश में राजनीती गर्म है।  विपक्ष लगातार इस मामले पर सरकार के खिलाफ हमलावर है। इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने हड़ताल पर गए कर्मचारी के खिलाफ सरकार के एक्शन लेने की बात को कर्मचारियों के खिलाफ हिटलर जैसा रवैया करार दिया है।

भाजपा प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने कहा कि हड़ताल पर गए जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया हिटलर जैसा है। सरकार डरा धमका कर कर्मचारियों को काम पर लौटना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को आंदोलन पर गए हुए एक महीने से ऊपर का समय हो गया है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है।

 

सांसद सुरेश कश्यप व पूर्व मंत्री डॉ राजीव सहजल ने ग्राम केंद्र अन्हेच में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनसंपर्क अभियान में सुनी समस्याएं…

सोलन : ग्राम पंचायत अनहेच के अंतर्गत शिव मंदिर धरोल में कसौली मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन मोहन मेहता के अध्यक्षता में बीते कल ग्राम केंद्र अन्हेच के अंतर्गत एक जनसंपर्क अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क जैसे लोकसभा, विधान सभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिनके माध्यम से ‘‘मोदी सरकार’’ की 9 वर्षों की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी जनसमस्याओं को सुना और सभी कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम भी जाना। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सैज़ल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।