



इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करता हो. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल का डिस्प्ले टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा हो सकता है. जी हां यह दावा एक रिसर्च में किया गया है. साथ ही यह यूजर्स को गंभीर रूप से बीमार भी कर सकता है. NordVPN द्वारा की गई एस रिसर्च में दावा किया गया है कि 10 में से 6 लोग, खासतौर पर युवा स्मार्टफोन को टॉयलेट में लेकर जाते हैं. याहू लाइफ यूके के साथ बातचीत के दौरान इंफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट Dr. Hugh Hayden ने बताया है कि फोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुणा ज्यादा बैक्टेरिया आ सकते है
अगर आप फोन को समय-समय साफ नहीं करते हैं तो आप बीमारी को न्यौता दे रहे हैं. एक स्टडी के अनुसार औसतन एक व्यक्ति दिनभर में 80 बार फोन को हाथ लगाता है. इसका मतलब फोन पर हमारा हाथ हमेशा जाता रहता है. फोन का यूज लगभग हर एक्टिविटी के दौरान किया जाने लगा है. कई लोग टॉयलेट में भी अपने फोन को लेकर जाते हैं और यूज करते हैं. इसके अलावा यूजर किसी चीज को टच करने के बाद भी सीधे फोन का यूज करने लग जाते हैं.
दूसरा बड़ा कारण जिस वजह से फोन पर काफी बैक्टीरिया होते हैं वो है फोन से हीट का निकलना. गर्म जगह बैक्टीरिया का पसंदीदा जगह है. फोन के अपने मैकेनिज्म के कारण इससे हीट निकलता है. इस वजह से बैक्टीरिया काफी तेजी से बढ़ते हैं और फैलते हैं.
हालांकि, फोन पर हजारों बैक्टीरिया के टाइप्स मौजूद होते हैं लेकिन सभी खतरनाक नहीं होते हैं. फोन पर E. coli बैक्टीरीया काफी कॉमन है. इसकी वजह से डायरिया, फूड पॉइजनिंग और दूसरी बीमारी हो सकती है. फोन पर पाए जाने वाले एक दूसरे बैक्टीरिया की वजह से स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
फोन पर MRSA भी पाया जाता है. इसकी वजह से व्यक्ति को जानलेवा इंफेक्शन हो सकता है. बैक्टीरिया के अलावा फोन पर Influenza भी पाया जाता है. इसके कारण फ्लू हो सकता है. यानी मोबाइल आपके फ्लू का कारण बन सकता है. इस तरह के कई जर्म्स आपके फोन पर पाए जाते हैं.
आज के लाइफस्टाइल की वजह इससे पूरी तरह नहीं बचा जा सकता है. हालांकि, आप कुछ सावधानियां रखकर अपने आपको काफी हद तक सेफ रख सकते हैं.
फोन को दूसरे के साथ शेयर ना करें क्योंकि ज्यादातर जर्म्स कॉन्टैक्ट की वजह से फैलते हैं.
फोन को टॉयलेट और जिम में ले जाने से बचें. अगर आप खाना खाने समय फोन चलाते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें. हाथ को समय-समय पर धोते रहे हैं और फोन को भी सैनिटाइज करते रहें. इन कुछ उपायों से आप इन जर्म्स के काफी हद तक बच सकते हैं.