Home » ताजा खबरें » जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के हेड ऑफिस में ओडिशा के बेहरमपौर 15 निदेशकों संग पहुंचे एक्सपोज़र विजिट पर

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के हेड ऑफिस में ओडिशा के बेहरमपौर 15 निदेशकों संग पहुंचे एक्सपोज़र विजिट पर

सोलन: जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के हेड ऑफिस में शुक्रवार को ओडिशा के बेहरमपौर सहकारी केंद्रीय बैंक का प्रतिनिधिमंडल बेहरमपौर सहकारी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन सीबाराम पात्रा और वाईस चेयरमैन  गीतांजली प्रधान के नितृत्व में 15 निदेशकों संग एक्सपोज़र विजिट पर आए । जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने और बैंक के ए जी एम् कुलदीप कुमार , ए जी एम राम पॉल , ए जी एम् हरीश कुमार , एल डी शर्मा , रविंदर कुमार आदि ने आए हुए प्रतिनिधिमंडल का पुष्पगुच्छ , शॉल टोपी पहनकर स्वागत किया और जोगिन्द्रा बैंक के 1924 में हुए गठन से लेकर आजतक बैंक की कार्यप्रणाली में विस्तृत जानकारी साझा की।

चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा  ने बताया की जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रदेश का सहकारी बैंक है जिसका कुल व्यवसाय लगभग 1900 करोड़ का है  जिसमे डिपाजिट लगभग 1300 करोड़ और 600 करोड़ के लोन वितरित किए है और यह बैंक प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।  बेहरमपौर सहकारी केंद्रीय बैंक के बारे में चेयरमैन  सीबाराम पात्रा ने बैंक की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]