Home » ताजा खबरें » P20 Summit LIVE: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में पी20 समिट को करेंगे संबोधित

P20 Summit LIVE: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में पी20 समिट को करेंगे संबोधित

P-20 Summit 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यशोभूमि अधिवेशन केंद्र में जी20 के सदस्य देशों के संसदों के पीठासीन सभापतियों के नौवें सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएमओ के कार्यालय के मुताबिक भारत की जी20 की अध्यक्षता की व्यापक रूपरेखा के तहत संसद द्वारा सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है. पी20 के नौवें सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ है. -लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में कहा, “ये अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 लीडर समिट में नई दिल्ली डिक्लेरेशन को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. ये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है. ये वैश्विक चुनौतियों पर जी 20 देशों की एकजुटता और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है. पी 20 सम्मेलन लोकतांत्रिक मुल्यों अंतरराष्ट्रीय संयोग तथा वैश्विक महत्व के विषयों एंव समकालीन चुनौतियों के समाधान से साझा संसदीय प्रयासों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. लोकतंत्र हमारी सबसे अमूल्य विरासत है. लोकतंत्र हमारी जीवनशैली, आचार, विचार, व्यवहार में है. एक तरह से ये हमारी संस्कृति और संस्कार में आत्मसात है.”

-9वें G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (P20) में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “P20 शिखर सम्मेलन का विषय एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है. हम दुनिया को एक परिवार मानते हैं. मिशन लाइफ का दृष्टिकोण पीएम मोदी द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर कल प्री-समिट में चर्चा हुई. कई देशों के प्रतिनिधिमंडलों का मानना ​​है कि पर्यावरण की रक्षा करना किसी एक देश की बात नहीं है, यह सभी देशों की जिम्मेदारी है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें जी20 काउंटियों से इस मिशन के लिए समर्थन मिला है.”

Leave a Comment

[democracy id="1"]