



सोलन : सोलन के ग्राम पंचायत बड़ोग में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पंचायत द्वारा गांव नाराघाट(ढिल्लो) में लगभग 10 से 15 साल पहले एक सार्वजनिक कुड़ादान लगाया गया था। इस कुड़ादान को बीते दिनों चमनलाल व उनकी पत्नी कौशल्या द्वारा 3 अक्तूबर को तोड़ दिया गया है। वहीं अब वहां पर स्थानीय निवासियों को कूड़ा जलाने में समस्या हो रही है।
वही स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने एक शिकायत पत्र ग्राम पंचायत बड़ोग में दिया है उन्होंने कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और जिन्होंने यह कुड़ादान तोड़ा है उस पर सख्त कार्यवाही की जाए। वहीं इनकी यह भी मांग है कि सरकारी संपत्ति से बना ये कूड़ादान तोड़ने के लिए परिवार से मुआवजा राशि ली जाए ताकि यहां पर नया कूड़ादान बनाया जा सके।