Home » Uncategorized » जिला सोलन में मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए 87 चालान…

जिला सोलन में मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए 87 चालान…

सोलन : जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है वाहन चालकों पर पुलिस का खूब डंडा चला है। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट और सीट बेल्ट सहित शराब के नशे के सेवन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर है।

बता दें कि जिला सोलन में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 87 चालान किए है जिसका कुल 14,900/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया
जिनमें ड्रिकिंग ड्राइविंग =01, Rash/Negligent = 05, Over speeding =02, Without D/L= 03, Without helmet =33 व without सीट बेल्ट =04 तथा  अन्य  में  39 चालान  किए  गये। इसके अतिरिक्त धुम्रपान अधिनियम के तहत 12 चालान किए गए तथा 1200/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया।

Leave a Comment