Breaking : हिमाचल सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, ये थी तीव्रता…

दिल्ली/शिमला: हिमाचल सहित उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर 2ः50 बजे भूंकप (Earthquake) के हलके झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र नेपाल में जमीन में 5 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटकों से जानी व माली नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता: 6.2, समय: 14ः51ः04 आईएसटी और लंबाई : 81.23, गहराई: 5 किलोमीटर, स्थान : नेपाल। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप से जुड़ी जानकारी एक्स पर शेयर की है।

—-

हिमाचल के साथ व्यवस्था का भी बेड़ा गर्क किया बीजेपी ने: सुक्खू

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है। यहां रिज मैदान पर सीएम सुख आश्रय योजना को लॉन्च करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की पिछली सरकार ने हिमाचल के साथ व्यवस्था का भी बेड़ा गर्क कर दिया।सीएम ने कहा कि बीजेपी राज (Previous Regime) में अव्यवस्था का आलम रहा। भंग किए गए HSSC हमीरपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भर्तियों में धांधली हुई। इस मामले में अभी तक 65 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। सरकार इसकी हर एंगल से जांच कर रही है। प्रदेश में नई भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग का गठन किया गया है।

अनुबंध पर नियुक्त कोरोना वॉरियर्स की सेवाएं समाप्त करने के मामले पर सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने इन कर्मचारियों को बिना कोई नीति बनाए रख लिया था। यह विधिसम्मत नहीं था। अब सरकार कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच करने के बाद उनकी सेवाओं के बारे में सोचा जाएगा।

बहुत दुःखद : हिमाचल में बहन की करंट व भाई की डूबने से मौत…

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जनपद में थाना हरोली के तहत गांव कांटे में बहन की मौत के बाद घर पहुंचे भाई की स्वां नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान निरंजन सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी रायपुर सहोड़ा, जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कांटे निवासी एक महिला की करंट लगने के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद भाई निरंजन निवासी रायपुर सहोड़ा बहन के घर पहुंचा, जहां पर मंगलवार को पारिवारिक सदस्य अस्थियों का विसर्जन करने गए हुए थे, जबकि निरंजन घर पर अकेला था।

दोपहर के समय निरंजन गांव के ही बच्चे के साथ स्वां नदी में नहाने चला गया, जहां पर पानी गहरा होने के चलते डूब गया। बच्चे की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निरंजन को बाहर निकाला। अचेत अवस्था में निरंजन को हरोली अस्पताल लाया गया, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया।

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया। वहीं मामले को लेकर जांच की जा रही है।

IIIT ऊना ने मनाया अपना दूसरा संस्थान दिवस, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने की शिरकत

ऊना: हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना के स्लोह में बनी ट्रिपल आईटी ने आज अपना दूसरा संस्थान दिवस समारोह मनाया. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. ट्रिपल आईटी स्टाफ द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री द्वारा ट्रिपल आईटी में बनने वाले तालाब का शिलान्यास भी किया गया और अच्छे अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रिपल आईटी का एक ख्वाब था जो आज हकीकत में बदल गया है. उन्होंने कहा कि इस ख्बाव को सच करने के लिए कड़ी मेहनत और काफी संघर्ष किया गया. इस कड़ी मेहनत के बाद 21 माह के अंदर यह रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि किसी सोच को लेकर ऊना को आगे बढ़ाने का हमारा मकसद पूरा होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां बहुत ही बढ़िया यह कैंपस बना है. देश-दुनिया के बच्चे पढ़ाई के लिए यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकल के बच्चों के लिए इसके दरवाजे खुलने चाहिए, क्योंकि जिन लोगों ने जमीन दी है, वह कोई सपना देख कर ही दी है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश दुनिया के सफल उद्योगपतियों को भी ऊना लाया जाए, इसके लिए बातचीत हो रही है. ट्रिपल आईटी ऊना हिमाचल की शान है. यह बहुत ही बढ़िया कैंपस बना है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह ट्रिपल आईटी अपने रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है उसी तरह ड्रग पार्क को स्थापित करने के लिए सरकार दिन रात प्रयास कर रही है. ड्रग पार्क का काम भी तेज गति से किया जा रहा है ताकि यह भी रिकार्ड समय के अंदर बनकर तैयार हो सके. उन्होंने कहा कि ऊना देश के मानचित्र पर उभरे, इसके लिए करोड़ों रुपये से स्वां चैनेलाइजेशन का काम किया गया और इंडियन ऑयल का डिपू भी ऊना में लेकर आए.  

जिला सोलन में मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए 87 चालान…

सोलन : जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है वाहन चालकों पर पुलिस का खूब डंडा चला है। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट और सीट बेल्ट सहित शराब के नशे के सेवन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर है।

बता दें कि जिला सोलन में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 87 चालान किए है जिसका कुल 14,900/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया
जिनमें ड्रिकिंग ड्राइविंग =01, Rash/Negligent = 05, Over speeding =02, Without D/L= 03, Without helmet =33 व without सीट बेल्ट =04 तथा  अन्य  में  39 चालान  किए  गये। इसके अतिरिक्त धुम्रपान अधिनियम के तहत 12 चालान किए गए तथा 1200/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया।

ज़िला में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 09 से 13 अक्तूबर तक मनाया जाएगा

सोलन: भारतीय डाक विभाग सोलन 09 अक्तूबर से 13 अक्तूबर, 2023 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन राम देव पाठक ने दी। राम देव पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह का उद्देश्य आम लोगों के दैनिक जीवन, वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक विभाग की भूमिका के … Read more

मुख्यमंत्री कल द लाॅरेन्स स्कूल सनावर में मुख्यतिथि…

सोलन: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 04 अक्तूबर, 2023 को सोलन के कसौली उपमण्डल के प्रवास पर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री 04 अक्तूबर को प्रातः 09.35 बजे द लाॅरेन्स स्कूल सनावर में विद्यालय के 175 वर्ष के समापन तथा 176वें स्थापना दिवस के समारोह पर मुख्यातिथि होंगे।

स्टोर से चुराई गई कंपनी की 255 लोहा पाईपें, एक आरोपी गिरफ़्तार…

सोलन: जम्मु-कश्मीर के राजौरी के रहने वाले तस्वीर सिंह वर्तमान में रिहायश देंऊघाट जिला सोलन तथा सुपरवाईजर Unipro Company ने थाना धर्मपुर में 2 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि मुकेश कुमार ने गाँव कोटला से इसे फोन करके बतलाया कि कोटला में इनके पाईपों के स्टोर से पाईपों को गाड़ी में लोड करने की आवाजें आ रही है जिसके बाद मुकेश कुमार को चैक करने के लिये कहा तो मुकेश ने फोन करके इसे बतलाया कि एक ट्रक नम्बर UP19AT-2082 में कुछ लोग पाईपें लोड़ कर रहे हैं, जो इसे (मुकेश को) देखकर ट्रक को मौका से कुमारहट्टी की तरफ भगाकर ले गए हैं । जिस पर यह अपनी गाड़ी में सुल्तानपुर की तरफ गया तो गांव लौहांजी के पास सामने से आ रहे ट्रक उपरोक्त को जब रोका गया तो ट्रक में बैठे लोग इसे देखते ही भाग गए। इस ट्रक में स्टोर से चुराई गई इनकी कम्पनी की कुल 255 लोहा पाईपें लदी हुई पाई । जिसको लेकर थाना धर्मपुर में चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आरोपी तारा चन्द निवासी जिला मण्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो इससे पहले भी जिला कुल्लु में चोरी के 02 मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज 03 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में जयहर जोन बना ओवरऑल विजेता…

. डिप्टी डायरेक्टर ने सम्मानित किए विजेता खिलाड़ी

नारग : जिला सिरमौर के शिक्षा खंड नारग की खंड स्तरीय अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में जयहर जोन ने ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया है। प्राइमरी स्कूल वासनी में आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के नारग, सरसू, मानगढ़ व जयहर जोन के 70 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए बीईओ नारग जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि समापन अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर सेकंडरी कर्मचंद धीमान ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर एक्स बीईओ नारग प्रेमदत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि और पंचायत प्रधान संजीव तोमर, देवराज शर्मा, रविंद्र के अलावा विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

यह रहे विजेता :

खेलकूद प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ बॉयज वर्ग में माणिक, आदित्य व अर्णव और गल्र्स वर्ग में आरुषि, सोनाली व मन्नत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि 100 मीटर बॉयज में सूर्यांश, भूपेंद्र व आदित्य, गल्र्स में आरुषि, स्वातिका व तनवी, 200 मीटर बॉयज में माणिक, गोल्डी व सूर्यांश, गल्र्स में सोनाली, महक व सोनाक्षी और 1500 मीटर दौड़ के बॉयज वर्ग में गोल्डी, सूर्यांश व नक्ष और गल्र्स वर्ग में आरुषि, सोनाली व तन्वी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट बॉयज में वंश पहले, यश दूसरे व नवीन तीसरे, जबकि गल्र्स में भूमिका पहले, सोनाली दूसरे व तान्या तीसरे स्थान पर रही। लांग जंप की बॉयज कैटेगरी में आदित्य, माणिक व सूर्यांश, गल्र्स वर्ग में आरुषि, मन्नत व हर्षिता और हाई जंप बॉयज में आदित्य, सूर्यांश व संदेश, जबकि गल्र्स वर्ग में आरुषि, हर्षिता व मन्नत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉयज वर्ग में माणिक व सूर्यांश और गल्र्स वर्ग में आरुषि को बेस्ट एथलीट चुना गया। इसके अलावा सोलो सांग में अंशिका चौहान पहले व रीषिका दूसरे स्थान पर रही, जबकि भाषण प्रतियोगिता में आंचल पंवर, जाह्नवी शर्मा व स्वास्तिका अव्वल रही। ग्रुप सांग में जयहर जोन पहले व मानगढ़ जाने दूसरे स्थान पर रहा। लोकनृत्य में जयहर जोन, जबकि अनुशासन की ट्रॉफी नारग जोन के नाम रही।

06 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित…

सोलन: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के कण्डाघाट के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 06 अक्तूबर 2023 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परौथा, माही, सनहेच, धाली, सलुमना, जधारी, मेहली, वाकनाघाट, शालाघाट, कैथलीघाट, छावशा, डुमैहर, कदौर, गेरू, पावघाट, कून, आंजी सुनारा, साधुपुल, कहलोग, दोची, सोनाघाट, सैंज, चायल, नगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, धंगील, आलमपुर, जनेड़घाट, टिक्कर, मेला मैदान एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।