



दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और रनरअप रहे अभिषेक मल्हान के बीच कोल्ड वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच की ये लड़ाई सोशल मीडिया पर आई, तो दोनों के फैंस आपस में भिड़ गए. अब मामला बढ़ता देख एल्विश यादव ने व्लॉग में अभिषेक मल्हान के साथ अपने ‘नकारात्मक पीआर’ विवाद के संकेत के देते हुए ये कह डाला कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी को लौटा देने चाहते हैं और शांति से जिंदगी को जीना चाहते हैं.
नेगेटिव पीआर के कारण एल्विश यादव बेहद परेशान हो चुके हैं. उनका कहना है कि ये अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 ट्रॉफी को जिम्मेदार है. इसलिए वो इसे वापस लौटा देना चाहते हैं. ‘हाथ जोड़ रहा हूं, इसे ले जाओ’
अपने व्लॉग में एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी को दिखाते हुए कहा, ‘भाई इसे ले लो और मुझे बख्श दो. इसे लो भाई. देख लिया ट्विटर पर पोस्ट-वोस्ट यार. इसको कुरियर कराओ. हमारा पीछा छोड़ो भाई. हाथ जोड़ रहा हूं, तुम लोगों के आगे. इसे ले जाओ. यही मेन जड़ है. ये घोड़ा भी ले जाओ. ये भी वहीं का है, बिग बॉस का हमें कुछ नहीं चाहिए भाई. क्या ही जिंदगी हो रखी है. हमें चाहिए सुकून. प्यार भरी जिंदगी, जैसे हमारी पहले चल रही थी. हमें न चाहिए ये सारी चीज.’
बिग बॉस ओटटी 2 विनर मैं ऑन रिकॉर्ड हूं
उन्होंने ट्रॉफी को उठाकर उस पर लिखे टेक्स्ट को पढ़ते हुए कहा, ‘बिग बॉस ओटटी 2 विनर.’ फिर कहा, ‘हूं मैं वैसे. ऑन रिकॉर्ड. मगर ये चाहिए तो इसे अपने घर पर ले जाओ और ये सारी चीजें बैकआउट. प्लीज-प्लीज. देख ली मैंने सारी चीजें. मुझे इन सबका जिक्र करना भी नहीं है. इतने दिन बाद मैं घर पर आया हूं. थोड़ी सी देर के लिए हूं मैं’. ‘इसकी दरकार है तो मुझे भाई एक बार मैसेज डाल दो’
एल्विश ने आगे कहा कि मेरा काम धंधा बढ़िया चल रहा है. मुझे इन चीजों में पड़ना नहीं. न मुझे किसी लत में लगना. मुझे अपना पैसा पूसा कमाना है. अपने आप को प्रॉपर्टी की चिंता नहीं है. गाड़ी और खड़ी करनी है. इन चीजों से बाहर हूं मैं’. उन्होंने अभिषेक पर तंज कंसते हुए कहा कि इसकी दरकार है तो मुझे भाई एक बार मैसेज डाल दो. एल्विश ने अभिषेक पर लगाया था आरोप
आपको बता दें कि एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हन पर आरोप लगाया था कि यूट्यूबर ने उनके खिलाफ ट्विटर पर 25 लाख रुपये देकर नेगेटिव पीआर करवाया है. हालांकि, इसके बाद अभिषेक मल्हान ने जवाब दिया था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. वह 25 लाख क्या 25 रुपये न दें. इसके बाद से ही दोनों के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है.