



. कुमारहट्टी से बाईपास सोलन की तरफ आने वाले वाहन चालक बड़ोग टनल का ना करे प्रयोग…
सोलन : शहर में इन दिनों लगातार देखने को सामने आ रहा है कि धर्मपुर-कुमारहट्टी बाईपास की तरफ से सोलन की तरफ आने वाले वाहन चालक अपना रास्ता न अपनाकर बड़ोग टनल शॉर्ट कट से छोटा रास्ता अपनाकर सोलन की तरफ आ रहे है। वही वाहनों चालक द्वारा बड़ोग टनल का प्रयोग करके यातायात नियमों की उल्लघंना की जा रही है । जिस कारण वाहन दुर्घटनाओं की संभावना अत्याधिक बड़ गई है। वहीं जिला मैजिस्ट्रेट सोलन द्वारा भी बड़ोग टनल का रास्ता अपनाने वाले वाहनों के खिलाफ 20,000/- रुपये जुर्माने के आदेश जारी कर दिए गए है, जिसके सदंर्भ में धर्मपुर की तरफ बड़ोग टनल के मुख्य द्वार पर चेतावनी बोर्ड भी लगवाया गया है । फिर भी कुछ वाहन चालकों द्वारा बड़ोग टनल का प्रयोग अपने निजी स्वार्थ हेतु किया जा रहा है, जिससे हमेशा वाहनों के ACCIDENT होने की संभावना बनी रहती है। वहीं वाहन चालकों द्वारा जिला मैजिस्ट्रेट सोलन के आदेशों की अवहेलना करने पर पूर्व में जिला पुलिस द्वारा कई वाहनों के चालान भी किए जा चुके है। यदि फिर भी वाहनों चालकों द्वारा बड़ोग टनल का प्रयोग करके यातायात नियमों व जिला मैजिस्ट्रेट सोलन के आदेशों की उल्लघंना की जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।