Home » Uncategorized » हिमाचल सरकार ने केंद्र से मांगा 12 हजार करोड़ का विशेष आपदा पैकेज, विधानसभा में प्रस्ताव पारित

हिमाचल सरकार ने केंद्र से मांगा 12 हजार करोड़ का विशेष आपदा पैकेज, विधानसभा में प्रस्ताव पारित

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने संबंधी प्रस्ताव बुधवार को सदन में ध्वनिमत से पारित किया गया। इस दौरान विपक्षी सदस्य भी सदन में मौजूद रहे। इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए 12 हजार करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग की गई है। राज्य सरकार की ओर से बीते सोमवार को यह प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया था। इस प्रस्ताव पर तीन दिन चली चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आई इस त्रासदी से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मानसून से अभूतपूर्व त्रासदी का सामना करना पड़ा है और केंद्र सरकार इसे राष्टीय आपदा मानते हुए 12 हजार करोड़ का विशेष पैकेज प्रदान करे। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से विशेष पैकेज घोषित करवाने में मदद करने का आग्रह किया।

Demo

Leave a Comment

[democracy id="1"]