Home » Uncategorized » Mandi News: सांसद ने पुन्नी और महोग में जाना आपदा प्रभावित परिवारों का दर्द

Mandi News: सांसद ने पुन्नी और महोग में जाना आपदा प्रभावित परिवारों का दर्द

करसोग (मंडी) : लोकसभा क्षेत्र मंडी की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार को करसोग के आपदा प्रभावित क्षेत्र पुन्नी, पोखी, महोग और गवालपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के साथ ही राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। सांसद ने अपने करसोग दौरे के दूसरे दिन सबसे पहले करसोेग के पुन्नी गांव में बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को बादल फटने की घटना से प्रभावित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिए।

सांसद ने बादल फटने के बाद बाढ़ की चपेट में आकर जान गंवाने वाली नेसरी देवी पत्नी दिवंगत मीनाराम के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। सांसद प्रतिभा सिंह ने परिजनों और गांव के लोगों को आश्वासन दिया की मृतक नेसरी देवी की बेटी की शादी के लिए खर्चा बहन करने आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को पुन्नी गांव को जाने वाली सड़क के साथ ही स्थानीय रास्तों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment