राजनीतिक दलों के युक्तिकरण बारे बैठक हुई आयोजित

सोलन: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के लिए मांगे गए सुझाव के अनुरूप संशोधन बारे राजनीतिक दलों के साथ अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने आज यहां बैठक की।

अजय यादव ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में कोई भी आपत्ति या सुझाव अथवा प्रस्तावना 08 सितम्बर, 2023 तक मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि सुझावों के अनुरूप मतदान केन्द्रों में संशोधन प्रस्तावों की जांच कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि 50-अर्की में 133 वर्तमान मतदान केन्द्रों में से 03 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 03 मतदान केन्द्र के भवन को बदला जाना है, 51-नालागढ़ में 115 वर्तमान मतदान केन्द्रों में से 02 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 03 मतदान केन्द्र के भवन, 52-दून में वर्तमान 98 मतदान केन्द्र में से 01 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 03 मतदान केन्द्र के भवन, 53-सोलन(अ.जा.) में वर्तमान मतदान केन्द्र 128 में से 01 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 09 मतदान केन्द्र भवन और 54-कसौली(अ.जा.) में वर्तमान 105 मतदान केन्द्रों में से 01 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 06 मतदान केन्द्रों का भवन बदला जाना है।
बैठक में 50-अर्की में 01 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र, 51-नालागढ़ में 06 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र, 52-दून में 02 प्रस्तावित मतदान केन्द्र, 53-सोलन (अ.जा.) में 02 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र तथा 54-कसौली(अ.जा.) में 02 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, संधीरा दत्ता, हितेश कुमार शर्मा, रूपेन्द्र कौर, तारा रघुवंशी, शारदा, मधु ठाकुर, कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत, आम आदमी पार्टी की रीता ठाकुर तथा भरत ठाकुर सहित तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर उपस्थित थे।

आयुष्मान भवः कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

सोलन: आयुष्मान भवः इन्टेन्सफाइड इन्द्रधनुष कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित की गई।

अजय यादव ने कहा कि कहा कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को संतृप्त करने के लिए एक व्यापक पहल है।
उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में 13 सितम्बर, 2023 को आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान की गतिविधियां 17 सितम्बर, 2023 से सोलन ज़िला के विभिन्न स्थानों पर आरम्भ की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत 17 से 23 सितम्बर, 2023 तक आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला तथा 02 अक्तूबर, 2023 को आयुष्मान सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बी.पी., मधुमेह, क्षय रोग, कुष्ठ रोग इत्यादि बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान मेले के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विभिन्न बीमारियों की जांच की जाएगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आयुष्मान भवः अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एस.एल. वर्मा, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गगन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

श्रम कल्याण बोर्ड से जुड़े कामगार 10 दिन में जमा करवाएं आवश्यक दस्तावेज…

सोलन: हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड सोलन ने अपने पंजीकृत कामगारों एवं लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वह अपने परिवार नकल की स्व सत्यापित फोटो काॅपी पथा परिवार नकल के अनुसार अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की स्व सत्यापित (Self Attested) फोटो काॅपी 10 दिनों के भीतर श्रम कल्याण अधिकारी सोलन, ज़िला सोलन के कायालय में स्वंय अथवा डाक के माध्यम से जमा करवाएं। यह जानकारी श्रम कल्याण अधिकारी सोलन ललित शर्मा ने दी।

ललित शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य करने वाले कामगारों को श्रम कल्याण बोर्ड के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए परिवार नकल की स्व स्तयापित फोटो काॅपी पथा परिवार नकल के अनुसार अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की स्व स्तयापित फोटो काॅपी जमा करवानी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए श्रम कल्याण अधिकारी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-298575 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

12 सितम्बर, 2023 विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी…

सोलन: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव एवं मुरम्मत के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जनकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 12 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सोलन शहर के पोल्ट्री फार्म, तहसील, कोटलानाला, पुलिस थाना, धोबीघाट, वार्ड नम्बर 07, संस्कृति महाविद्यालय, आदर्श नगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम और अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत उक्त निर्धारित तिथि तथा समय में बदलाव किया जा सकता है।

कनलोग-बेमलोई मार्ग खोलने को श्रमदान, मेयर सुरेंद्र चौहान ने बहाली के कार्य में की मजदूरों की मदद

शिमला : हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। राजधानी शिमला में भी कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। कनलोग इलाके में भारी भूस्खलन से कनलोग को बेमलोई से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह ढह गई। इस रास्ते को बहाल करने के लिए लंबे वक्त से काम चल रहा है, लेकिन अब तक गाड़ियों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है।इस बीच शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने स्थानीय पार्षद आलोक पठानिया के साथ मिलकर लोगों के साथ श्रमदान में हिस्सा लिया। रविवार के दिन छुट्टी के चलते सुबह 8 बजे से ही लोगों ने रास्ता बहाल करने के लिए मजदूरों का साथ दिया और सड़क से मलबे और मिट्टी को हटाया।

मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि लंबे वक्त से रास्ता बहाल करने का काम चल रहा है। यहां हजारों टन मलबा सड़क पर पड़ा था। जिसे देखकर लग रहा था कि इसे हटाना नामुमकिन है, लेकिन लगातार हो रहे काम के चलते मलबा हटाने में सफलता मिली है। स्थानीय लोगों ने भी मिलकर सड़क बहाल करने में भरपूर साथ दिया है। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद हालात का जायजा ले रहे हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

हिमाचल में पानी के पाइप और नहरें होंगी अब अंडरग्राउंड, प्राकृतिक आपदा से लिया सबक : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला : हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि हिमाचल प्रदेश में पानी के पाइप और सिंचाई के लिए बनाई जाने वाली नहरें अंडर ग्राउंड होंगी। जिला ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में पायलट तौर पर प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा। उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी … Read more

Mandi News: सांसद ने पुन्नी और महोग में जाना आपदा प्रभावित परिवारों का दर्द

करसोग (मंडी) : लोकसभा क्षेत्र मंडी की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार को करसोग के आपदा प्रभावित क्षेत्र पुन्नी, पोखी, महोग और गवालपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के साथ ही राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। सांसद ने अपने करसोग दौरे के दूसरे दिन सबसे पहले करसोेग के पुन्नी गांव में बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को बादल फटने की घटना से प्रभावित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिए।

सांसद ने बादल फटने के बाद बाढ़ की चपेट में आकर जान गंवाने वाली नेसरी देवी पत्नी दिवंगत मीनाराम के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। सांसद प्रतिभा सिंह ने परिजनों और गांव के लोगों को आश्वासन दिया की मृतक नेसरी देवी की बेटी की शादी के लिए खर्चा बहन करने आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को पुन्नी गांव को जाने वाली सड़क के साथ ही स्थानीय रास्तों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

11 सितंबर 2023, आज का राशिफल: कुंभ-मीन राशि वाले लेनदेन में रखें सावधानी, ऐसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

मेष- भौतिक सुविधाओं पर जोर बनाए रखेंगे. निजता और गोपनीयता को बढ़ावा देंगे. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. मित्रों का साथ विश्वास बढ़ेगा. पारिवारिक विषयों में सक्रियता दिखाएंगे. निजी कार्यां पर फोकस रहेगा. सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. प्रबंधकीय योजनाओं को गति मिलेगी. व्यक्तिगत विषयों रुचि बनी रहेगी. करीबियों की सुनेंगे. रिश्तों में उूर्जा रहेगी. सहजता से आगे बढ़ते रहें. आय बढ़त पर रहेगी. बहस और अहंकार से बचें. स्वार्थ संकीर्णता को त्यागें.

शुभ अंक : 7 और 9

शुभ रंग : रेड रोज

वृष-  सामाजिक एवं गणितीय कार्या में रुचि रहेगी. संपर्क संवाद और उत्साह उूंचा रखेंगे. विभिन्न कार्य समय पर पूरा करेंगे. व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. सामाजिकता में आगे रहेंगे. बंधुत्व भाव बढ़ेगा. सहोदरों से करीबी बढ़ेगी. रक्त संबंधियों का सहयोग बना रहेगा. समझ और साहस से काम लें. सहकारिता पर जोर रहेगा. विवेक विनम्रता से आगे बढ़ें. धैर्य धर्म अपनाएंगे. उचित अवसर पर बात कहेंगे. व्यस्तता रहेगी. जनकल्याण के कार्यां पर ध्यान बढ़ाएंगे.

शुभ अंक : 2 6 और 9

शुभ रंग : मेहरून

मिथुन- घर में सुख सौख्य रहेगा. रक्त संबंध संवरेंगे. सकियता और साहस बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. मेहमानों का आना लगा रहेगा. भव्यता पर जोर रखेंगे. परंपरागत कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. विभिन्न आयोजन से जुड़ेंगे. उत्सव के अवसर बनेंगे. धनधान्य बढ़त पर रहेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. मनोरंजक यात्रा संभव है. व्यक्तिगत मामले गति लेंगे. इच्छित सफलता पाएंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भेंटवार्ताओं में प्रभावी रहेंगे.

शुभ अंक : 2 5 और 7

शुभ रंग : पीच

कर्क–  सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्य गति लेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. नवाचार को बल मिलेगा. इच्छित सूचना प्राप्त हो सकती है. साहस पराक्रम से आगे बढ़ेंगे. विभिन्न कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. शुभता का संचार रहेगा. लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. श्रेष्ठ प्रस्ताव मिलेंगे. लाभ उम्मीद के अनुरूप रहेगा. उचित प्रस्ताव मिलेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. सुख सौख्य बढ़ेगा. परिजनों का साथ सहयोग पाएंगे. सफलता प्रतिशत उूंचा रहेगा.

शुभ अंक : 2 और 7

शुभ रंग : अनारदाने के समान

सिंह–  खर्च और निवेश बढ़ा रह सकता है. महत्वपूर्ण निवेश पर ध्यान देंगे. दूर देश के मामलों में रुचि रहेगी. पेशेवर प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. रिश्तों को बेहतर बनाए रखेंगे. अपनों के लिए अधिकाधिक करने का भाव रहेगा. सहजता सक्रियता बनाए रखें. बड़े लक्ष्य साधें. साख सम्मान में वृद्धि होगी. साहसिक गतिविधियों जुड़ेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. अवसर बनेंगे. योजनाओं को गति मिलेगी. प्रभावशाली रहेंगे. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. बड़ा सोचेंगे.

शुभ अंक : 1 2 और 9  

शुभ रंग : डीप पिंक

कन्या-  आर्थिक हितलाभ बेहतर बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण लक्ष्य साधने में सफल होंगे. करियर व्यापार में तेज निर्णय लेंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. बहुमुखी बढ़त की संभावना रहेगी. उन्नति के अवसर बढ़ेंगे. आय के एक से अधिक स्त्रोत रहेंगे. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. कामकाजी सहजता रहेगी. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. रुके हुए मामलों में गति बनाएंगे. खर्च निवेश पर अंकुश रखेंगे. नवीन विषयों में धैर्य रखेंगे. अध्ययन अध्यापन में सक्रियता बढ़ेगी. सजगता से कार्य पूरे करें.

शुभ अंक : 2 और 5

शुभ रंग : मेहंदी

तुला- सभी का सहयोग समर्थन प्राप्त होगा. लोगों को जोड़ने में सफल होंगे. जिम्मेदारों से नजदीकी बढ़ाएंगे. प्रबंधन संवारने पर जोर देंगे. कार्यां में गति आएगी. समता संतुलन बनाए रखेंगे. प्रबंधन के मामले आगे बढ़ाएंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा. करियर कारोबार के मामले सधेंगे. पेशेवर गतिविधियों से जुड़ेंगे. संबंधों में सुधार होगा. भावनाओं पर अंकुश रखेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. स्पष्टता से काम लेंगे. कामकाजी मित्र सहयोगी होंगे.

शुभ अंक : 2 6 और 9  

शुभ रंग : एक्वा कलर

वृश्चिक–  भाग्य का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. लाभवृद्धि से उत्साहित रहेंगे. चहुंओर उल्लेखनीय प्रदर्शन करेंगे. व्यापार व्यवसाय बेहतर रहेंगे. सहयोग का भाव रखेंगे. आस्था बढ़ेगी. उपलब्ध अवसरों का अधिकाधिक फायदा उठाएंगे. आर्थिक लाभ बढ़ेगा. योजनागत विषयों पर जोर देंगे. लोगों से तालमेल बढ़ेगा. मित्रों और सहकर्मियों का साथ पाएंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. लक्ष्य तेजी से पूरे होंगे. इच्छित कार्य बनेंगे. व्यक्तिगत मामले गति लेंगे. प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. यात्रा संभव है.

शुभ अंक : 2 और 9

शुभ रंग : चेरी रेड

धनु–  संपर्क संवाद और लेनदेन में सहजता बढ़ाएं. अनुशासन और अनुपालन रखें. समय साधारण है. बहस विवाद और अस्पष्टता से बचें. सूझबूझ और सजगता से कार्य बनेंगे. सजगता सरलता से आगे बढ़ेंगे. धैर्य धर्म का पालन करें. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे. विभिन्न कार्यां में निरंतरता दिखाएंगे. सहज प्रस्ताव मिलेंगे. वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. पद प्रतिष्ठा के अवसर बनेंगे. चर्चाएं पक्ष में रहेंगी. बड़प्पन बनाए रखेंगे. खानपान और सेंहत देखें. विनम्र रहें.

शुभ अंक : 2 3 और 9

शुभ रंग : लाल गुड़हल के समान

मकर–  साझा मामलों को प्राथमिकता में रखेंगे. भूमि भवन में सक्रियता बढ़ाएंगे. उद्योग व्यापार अच्छा रहेगा. वचन के पक्के रहेंगे. नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. फोकस बढ़ाएंगे. मित्रों का साथ सहयोग बना रहेगा. सबको जोड़ने में सफल होंगे. शुभ सूचनाओं से उत्साहित रहेंगे. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. परिजनों का साथ विश्वास पाएंगे. सीख सलाह का लाभ उठाएंगे. संपर्क बेहतर रहेगा. गरिमा गोपनीयता रखेंगे. जिम्मेदारी संभालेंगे. दाम्पत्य में मधुरता बनी रहेगी.

शुभ अंक : 2 8 और 9

शुभ रंग : रस्ट कलर

कुंभ- सहकर्मियों की मदद से आगे बढ़ेंगे. सेवा एवं व्यापार के प्रयास गति पाएंगे. महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य बनाए रखें. पेशेवरों का समर्थन बना रहेगा. व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. गंभीर विषयोंं में रुचि बढ़ेगी. व्यवस्थाओं को महत्व देंगे. जोखिम से बचेंगे. लेनदेन में सतर्क रहेंगे. ठगे जाने की आशंका है. जल्द बातों में न आएं. मेहनत पर भरोसा बनाए रखें. परिश्रम से परिणाम पाएंगे. नौकरीपेशा उम्मीद से अच्छा करेंगे. सफेदपोश लोगों से सावधान रहें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.

शुभ अंक : 2 और 8

शुभ रंग : सफेद चंदन

मीन– चहुंओर आनंद का वातावरण रहेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बढ़ेंगे. मित्रों के साथ सुखद पल साझा करेंगे. निजी मामलों में शुभता बढ़ेगी. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. ल़़़़क्ष्यों पर फोकस रहेगा. सहकर्मियों का विश्वास जीतेंगे. वचन निभाएंगे. आर्थिक लेनदेन में सतर्कता रखें. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. अध्ययन अध्यापन में मन लगेगा. पारिवारिक के मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. सभी प्रभावित होंगे. व्यक्तिगत प्रयासों में आगे रहेंगे. परस्पर विश्वास बना रहेगा.

शुभ अंक : 2 3 और 9  ं

शुभ रंग : सनराइज