Home » ताजा खबरें » सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का गला घोंटने में लगी हुई है प्रदेश सरकार

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का गला घोंटने में लगी हुई है प्रदेश सरकार

मंडी : प्रदेश सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (SPU) का गला घोंटने में लगी हुई है। हालांकि सरकार इस यूनिवर्सिटी को बंद करना चाहती है, लेकिन कर नहीं पा रही, इसलिए गला घोंट रही है। यह बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज टकोली में द्रंग मंडल भाजपा की तरफ से नवनियुक्त अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि 9 महीने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक बार भी आगे की तरफ कदम नहीं बढ़ाया। संस्थानों को बंद करने के लिए पीछे की तरफ ही कदम खींचे। एक दिन ऐसा आएगा जब सरकार के पास आगे जाने के सभी रास्ते ही बंद हो जाएंगे। सरकार एक तरह से संस्थानों को बंद करके पाप कर रही है।  जयराम ठाकुर ने कहा कि जो गारंटियां कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए लोगों से की थी। उनमें से एक भी गारंटी आज दिन तक पूरी नहीं हो पाई है।

महिलाओं को 1500 नहीं मिल रहे, 300 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिल रही और बेरोजगार युवा रोजगार का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी झूठी गारंटियों का परिणाम लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।  इससे पहले जयराम ठाकुर ने क्षतिग्रस्त फोरलेन और हाईवे का जायजा लिया और इसकी बहाली को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने थलौट गांव में जाकर प्रभावितों से मुलाकात भी की और वहां की स्थिति का भी जायजा लिया।

इसके बाद नगवाईं स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में सराज क्षेत्र के प्रभावित लोगों के लिए लगाए गए राहत शिविर में जाकर प्रभावितों से मुलाकात की और उनके दुख दर्द को सांझा करने का प्रयास किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार उसे धरातल पर नहीं उतार पा रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]