सोलन खण्ड की समेकित बाल विकास परियोजना बैठक आयोजित….

सोलन: समेकित बाल विकास परियोजना सोलन की अनुश्रवण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा पोषण अभियान-2.0 की खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन आज यहां उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।

कविता ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याण्कारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला में पोषण स्तर वर्गीकरण के दौरान अतिकुपोषित बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चलाए जा रहे डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेशन सेंटर में स्वास्थ्य जांच और परामर्श के लिए लाया जाए ताकि ज़िला को कुपोषण रहित बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत सोलन खण्ड में 06 माह से 03 वर्ष के 3447 बच्चों, 03 से 06 वर्ष तक के 639 बच्चों व 1253 माताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शालापूर्व शिक्षा कार्यक्रम के तहत 03 से 06 वर्ष के 639 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पोषण स्तर के वर्गीकरण के दौरान सोलन खण्ड में 6984 बच्चों का वज़न मापा गया। इसमें से 6780 बच्चों का वजन सामान्य पाया गया जबकि 178 बच्चों का वज़न मध्यम और 26 बच्चे अतिकुपोषित पाए गए।
उन्होंने कहा कि सोलन खण्ड में मार्च, 2023 तक बाल मृत्यु दर 11.28 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सोलन खण्ड में एक वर्ष तक के सभी बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी लाभार्थियों की चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य जांच की जा रही है तथा लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सोलन खण्ड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1.02 लाख रुपए की राशि, विधवा पुर्नविवाह योजना के अंतर्गत 65 हजार रुपए, मटर टेरेसा योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपए तथा शगुन योजना के अंतर्गत 3.72 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अंतर्गत संरक्षण अधिकारियों के पास 55 शिकायतें प्राप्त हुई हंै। इन पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पोषण अभियान 2.0 के तहत पोषण माह का आयोजन, सामुदायिक आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


कविता ठाकुर ने कहा कि सोलन विकास खण्ड में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में अवगत करवाया गया कि सोलन विकास खण्ड में इस अवधि में दहेज प्रतिरोधक अधिनियम, 1961, अनैतिक देह व्यापार निषेध अधिनियम, 1956 के तहत कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। हिमाचल प्रदेश विवाह पंजीकरण अधिनियम, 1996 के विषय में विभिन्न जागरूकता शिविरों में लोगों को अवगत करवाया जा रहा है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम ने विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सोलन अनिल धोलटा एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुन्नी-चेवड़ी सड़क विस्तारीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए परियोजना प्रबंधन : विक्रमादित्य सिंह

शिमला : लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में आज यहां सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना तथा एनटीपीसी कोलडैम प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना निर्माण में प्रभावितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा निर्मित की जा रही 382 मेगावॉट क्षमता की सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन सहित स्थानीय स्तर पर लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शिमला व मण्डी जिला के मध्य यह परियोजना स्थापित की जा रही है और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा भाग भी इसके अंतर्गत आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से प्रभावितों को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न कार्य सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सुन्नी-लुहरी सड़क पर सुन्नी से चेवड़ी तक सड़क के विस्तारीकरण के लिए परियोजना प्रबन्धन आवश्यक कदम उठाए। इससे परियोजना कार्य में बड़ी मशीनों को लाने-ले जाने में सुविधा होगी, वहीं स्थानीय जनता को भी आवागमन के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगभग 80 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर परियोजना प्रबन्धन को भेजा गया है।

बैठक में हाल ही में भारी बरसात के कारण कोलडैम जलाशय में जल स्तर बढ़ने से सुन्नी तथा आसपास के क्षेत्रों में हुए नुकसान एवं इससे बचाव संबंधी कार्यों पर भी चर्चा की गई। लोक निर्माण मंत्री ने परियोजना प्रबन्धन को शाकरा तथा अन्य पंचायतों को जोड़ने वाले चाबा पैदल पुल तथा थली पुल के पुनर्निर्माण एवं रख-रखाव में आवश्यक सहयोग करने को कहा। इसके अतिरिक्त जल स्तर बढ़ने से भू-धंसाव के कारण सकरोड़ी पंचायत में कुछ घरों में दरारें आई हैं।

उन्होंने इसके लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एनटीपीसी कोलडैम को सुन्नी सहित अन्य क्षेत्रों में जलाशय के जल स्तर में होने वाली वृद्धि के दृष्टिगत तटीकरण एवं सुरक्षा दीवार इत्यादि के लिए व्यापक अध्ययन करने को भी कहा ताकि इन क्षेत्रों में भूमि कटाव सहित सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को बार-बार होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

बैठक में सतलुज नदी मेें सिल्ट के कारण साथ लगती पंचायतों को नुकसान से बचाने, मुख्य जिला सड़कों एवं राज्य सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त आदित्य नेगी, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) निशांत भारद्वाज, सतलुज जल विद्युत निगम एवं एनटीपीसी कोलडैम परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, ऊर्जा विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, शिमला ग्रामीण मण्डल से गोपाल शर्मा सहित सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना कार्य से जुड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

आपदा का दंश झेल रही गर्भवती महिला, राहत शिविर में कट रही जिंदगी…

मंडी : हिमाचल प्रदेश में आई आपदा ने कईयों को घर से बेघर कर दिया है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास तन पर ढखे कपड़ों के सिवाय और कुछ भी नहीं बचा है। यह लोग अब प्रशासन की तरफ से लगाए गए राहत शिविरों में दिन काट रहे हैं। राहत शिविरों में दिन काट रहे लोगों में एक महिला ऐसी भी है जो 8 माह की गर्भवती है और यह महिला कलखर स्कूल में लगाए गए राहत शिविर में रहने को मजबूर है। महिला का नाम है मनमोहनी।

मनमोहिनी और उसके पति ओम दत्त का घर गुम्हू गांव में था जो बीती 13 और 14 अगस्त को आई त्रासदी में ढह गया। इस परिवार के पास तन पर ढखे कपड़ों के सिवाय और कुछ भी शेष नहीं है। मनमोहनी 8 माह की गर्भवती है और अगले महीने की 11 तारीख को उसकी डिलीवरी की तारीख बताई गई है। यह मनमोहनी का पहला बच्चा है। ऐसी स्थिति में जहां मनमोहनी को उचित देखभाल और बेहतरीन पोषाहार की जरूरत थी, वहीं वो स्कूल के एक कमरे में अन्य लोगों के साथ जिंदगी काटने को मजबूर है।
मनमोहनी के पति ओम दत्त को शंका है कि कहीं उसकी पत्नी की डिलीवरी स्कूल में ही न हो जाए। साथ ही यह चिंता भी सता रही है कि अगर डिलिवरी अस्पताल में भी हुई तो उसके बाद भी उन्हें अपने नवजात को लेकर स्कूल में ही आना पड़ेगा। क्योंकि न घर बचा है और न ही जमीन। ऐसे में वो खुद का अपने नवजात का ध्यान कैसे रख पाएंगे। इन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ओम दत्त और मनमोहनी का कहना है कि सरकार इन्हें जल्द से जल्द जमीन और घर उपलब्ध करवाए ताकि विपदा के इस दौर में ये अपनी जिंदगी सही ढंग से जी सकें।

किन्नौर : तीनों विकास खण्डों के 496 प्रभावितों को 2 करोड़ 85 लाख रुपये की राशि जारी

रिकांगपिओ : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर में भारी बारिश व बाढ़ के कारण हुए नुकसान की राहत एवं पुनर्वास की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। नेगी ने शिक्षा विभाग को भारी बारिश के कारण जिला के राजकीय विद्यालयों को हुए नुकसान का आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आपदा न्यूनीकरण के तहत ब्लैक स्पॉट हटाने के निर्देश दिए, ताकि जिले की सड़कों को सुरक्षित किया जा सके। जनजातीय विकास मंत्री ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, गृह रक्षक विभाग, पुलिस, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस व बिजली विभाग इत्यादि द्वारा आपदा के समय किए गए बेहतरीन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार की त्वरित प्रक्रिया के साथ सभी विभागों ने कार्य किया है उसके लिए सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

बैठक में अवगत करवाया गया कि पूह विकास खंड में आपदा के समय कृषि, भूस्खलन व गाद के कारण हुए नुकसान के लिए 76 प्रभावित व्यक्तियों को विशेष राहत पैकेज के तहत 12 लाख 11 हजार 480 रुपये और 76 लोग जिनके घर, गौशाला या डोगरी को क्षति पहुंची है। उन्हें 17 लाख 11 हजार की राशि प्रदान की जा चुकी है। इसी प्रकार, सांगला तहसील के 52 लोगों को आपदा के समय भूस्खलन व गाद के कारण हुए नुकसान के लिए 8 लाख 10 हजार 598 रुपये का विशेष राहत पैकेज और घर, गौशाला या डोगरी की क्षति के लिए 113 प्रभावित व्यक्तियों को 01 करोड़ 26 लाख 50 हजार 500 रुपये का विशेष राहत पैकेज जबकि 69 अन्य लोगों को 09 लाख 05 हजार 700 रुपये की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।

कल्पा तहसील में 09 प्रभावित लोगों को आपदा के समय कृषि, भूस्खलन व गाद के कारण हुए नुकसान के लिए 01 लाख 36 हजार 258 रुपये का विशेष राहत पैकेज और घर, गौशाला या डोगरी की क्षति के लिए 32 प्रभावित व्यक्तियों को 10 लाख 33 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। निचार विकास खण्ड में 40 प्रभावित लोगों को घर, गौशाला या डोगरी की क्षति के लिए 40 लाख रुपये की राशि का विशेष राहत पैकेज और 29 व्यक्तियों को 61 लाख रुपये प्रदान किए जा चुके है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

IIT मंडी में रैगिंग करने पर 72 छात्रों पर कार्रवाई, 10 सीनियर स्टूडेंट्स 6 महीने के लिए हुए निलंबित…

मंडी : आइआइटी मंडी में कथित तौर पर सीनियर बैच के छात्रों द्वारा प्रथम बैच के छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह रैगिंग पिछले महीने फ्रेशर मिक्सर के दौरान हुई थी। जिसकी शिकायत संस्थान के एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। इसके बाद संस्थान ने 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई थी। आइआइटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीदत्त बेहरा ने 20 अगस्त को रैगिंग लेने वाले सभी छात्रों को एक मेल भेजा था। जिसमें इन छात्रों द्वारा लक्ष्मण रेखा को पार करने का जिक्र किया गया था। संस्थान के मुताबिक 72 विभिन्न संकाय के छात्रों को दोषी पाया गया है। दोषी पाए गए कुछ छात्रों को जुर्माना भी लगाया गया है।

वहीं कुछ छात्रों का निलंबन भी किया गया है। 10 निलंबित छात्रों में से तीन छात्र संगठन के पदाधिकारी भी है। इन तीन छात्रों के पद भी छीन लिए गए हैं और उनसे हॉस्टल भी खाली करवा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सजा पाने वाले सीनियर स्टूडेंट ने संस्थान से सजा पर पुनर्विचार की अपील की है। बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को सीनियर स्टूडेंट द्वारा आयोजित फ्रेशर मिक्सर के दौरान अज्ञात शिकायतों की जांच के आधार पर आइआइटी मंडी ने यह कार्रवाई की है।

संस्थान को मिली शिकायतों में कथित तौर पर मीट के दौरान प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा उनकी रैगिंग करना व उन्हें कोने में खड़ा करने के आरोप लगाए हैं। जबकि सीनियर स्टूडेंट ने यह कह कर अपना बचाव किया कि यह आमतौर पर हर साल फ्रेशर मिक्सर के दौरान होने वाला एक मजाक था। जिसे गलत समझा जा रहा है।

वहीं, संस्थान की ओर से पुलिस के पास बीते महीने हुए इस रैगिंग की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक फरवरी माह में संस्थान के एंटी रैगिंग सेल द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है। इसके बाद अभी तक कोई और शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। इस बारे में आइआइटी मंडी की तरफ से आने वाले जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

ओवरटेक करते हुए ASP की गाड़ी ने उड़ाया स्कूटी सवार, सामने आई CC फुटेज…

मंडी : एएसपी मंडी की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। मामला 28 तारीख का है लेकिन पुलिस ने आज दिन तक इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। घायल की पत्नी ने अब मीडिया के साथ सीसीटीवी की फुटेज शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है। मिली … Read more

CM ने 5 करोड़ की सहायता के लिए ओडिशा सरकार का जताया आभार

शिमला : ओडिशा सरकार ने आपदा राहत कोष-2023 के लिए हिमाचल प्रदेश को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उदारतापूर्ण सहायता के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने में प्रदेश … Read more

भारत इंद्रा है, इंद्रा भारत है वाली अहंकारी सोच रखने वाली पार्टी है कांग्रेस : बिंदल

सोलन/अर्की : विधान सभा एवं कसौली विधान सभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त शिमला लोकसभा से सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डाॅ0 राजीव सैजल, जिलाध्यक्ष रतन सिंह पाल व दोनों मण्डलों के नेतागण उपस्थित रहे।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डाॅ बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कभी राष्ट्रव्यापी पार्टी थी जिसके 400-400 संसद सदस्य हुआ करते थे व देश के 20-25 राज्यों में जिनकी सरकारें हुआ करती थी, आज वह पार्टी लगातार रसातल की ओर जा रही है। देशभर में 2-3 राज्यों में इनकी सरकारें है और केन्द्र में भी 50 सांसदों से इन्हें गुजारा करना पड़ रहा है।

डाॅ बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस की इस हालत के लिए कांग्रेस पार्टी खुद जिम्मेवार है। जो पार्टी कभी लाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक, विपिन चंद्रपाल, महात्मा गांधी की पार्टी हुआ करती थी, आज वह पार्टी एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है। जो पार्टी कभी आजादी से पहले राष्ट्र की बात करती थी, भारत की बात करती थी, इनके नेता गांधी ने गीता पर पूरी भाषा टीका लिखी, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने बेहतरीन गीता व्याख्या लिखी, वो पार्टी आज सनातन धर्म को समाप्त करने का संकल्प लेकर चलने वाली पार्टियों का साथ दे रही है। सनातन धर्म को मक्खी, मच्छर, डेंगू , मलेरिया की तरह समाप्त करने का संकल्प लेने वाले इंडिया एल्कियंस का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता प्राप्ति के लिए कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म को समाप्त करने वाली पार्टियों का साथ देकर हिन्दू विरोधी मानसिकता के साथ तुष्टीकरण की चरम सीमा पर जाते हुए सत्ता प्राप्ति करना चाहते हैं।

कांग्रेस पार्टी की विचार शुन्यता, कांग्रेस पार्टी का नेताविहीन होना, कांग्रेस पार्टी का परिवारवाद और भारत राष्ट्र के प्रति नकारात्मक सोच कांग्रेस को पूरी तरह शून्यता पर लाकर खड़ा कर देगी।डाॅ बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस को अब इंडिया से प्रेम हो गया है, भारत से दुश्मनी हो गई है। दुनिया का प्राचीनतम राष्ट्र भारत अब उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है।
डाॅ बिन्दल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अहंकार में आकर एक बार कहा था कि इंडिया ईज इंद्रा एंड इंद्रा ईज इंडिया, भारत की जनता ने उसी शब्द पर उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया था। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि सनातन का विरोध दुनिया के अनेक शक्तिशाली राष्ट्रों ने किया परन्तु कोई नहीं बचा तो यह घमंडिया गठबंधन सनातन का विरोध क्या करेगा।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार लेकर वासनी स्कूल पहुंचने पर दलीप सिंह वर्मा का गर्मजोशी से हुआ स्वागत..

. यह उपलब्धि वासनी स्कूल के लिए गर्व की बात: प्रिंसिपल।

. बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें शिक्षक: दलीप सिंह वर्मा।

नारग : राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित दलीप सिंह वर्मा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी में बुधवार को जोरदार स्वागत हुआ। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल रवि के पंवर सहित स्टाफ के सदस्यों व बच्चों ने फूल-मालाओं से उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल रवि के पंवर ने इस उपलब्धि के लिए दलीप सिंह वर्मा को बधाई दी और कहा कि यह वासनी स्कूल सहित क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दलीप सिंह वर्मा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दलीप सिंह वर्मा से प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षक भी उनका अनुसरण करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में तत्पर रहेंगे। उन्होंने दलीप सिंह वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि उन्हें अध्यापन कार्य करते हुए 25 साल हो गए हैं। उनका कहना था कि शिक्षक को न केवल बच्चों की पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए बल्कि उसके सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से काम करना चाहिए। दलीप सिंह वर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि में वासनी स्कूल के प्रिंसपिल रवि के पंवर के अलावा स्कूल स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है।
बता दें कि इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से 14 अध्यापकों को बीते दिन राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें जिला सिरमौर से एकमात्र पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल वासनी के प्रवक्ता अंग्रेजी दलीप सिंह वर्मा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह क्षेत्र व जिला सिरमौर के लिए गौरव की बात है।

10 सितंबर को गांधीग्राम में आयोजित होगा जय बाबा सिद्ध चानो अलखदाता मेला, पूर्व मंत्री राजीव सह्जल होंगे मुख्यतिथि…

सोलन : मेला जय बाबा सिद्ध चानो अलखदाता मेला 10 सितंबर 2023 को गांधीग्राम में आयोजित होने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रदेश भर से पहलवान हिस्सा लेंगे वहीं इस मेले में पूर्व सवास्थ्य मंत्री व विधायक राजीव सह्जल शिरकत करेंगे। बता दें कि 10 सितंबर को प्रातः 11 बजे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे व 1,2 बजे के बीच अखाड़ा का पूजन किया जाएगा व उसके उपरांत 2 बजे से दंगल शुरू किया जाएगा। आप सभी भी इस मेले में सादर आमंत्रित है