Home » Uncategorized » अजब गजब हुआ मौसम : शिमला और कुल्लू में ओलावृष्टि, मंडी में तूफान, धर्मशाला में हुई बारिश…

अजब गजब हुआ मौसम : शिमला और कुल्लू में ओलावृष्टि, मंडी में तूफान, धर्मशाला में हुई बारिश…

शिमला : हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच मौसम बदला है. बीते 12 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में आंधी, तूफान, बारिश और ओले गिरे. लगातार 4-5 दिन धूप खिलने के बाद सोमवार शाम को प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला और बारिश हुई. शिमला, मंडी, धर्मशाला और कुल्लू में बारिश के साथ तूफान भी देखने को मिला. शिमला  और कुल्लू में ओलावृष्टि भी हुई है. शिमला में ओलावृष्टि  से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है. उधर, धर्मशाला की धौलाधार में चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर में सतलुज में एक स्टीम बोट हादसे का शिकार होने से बच गई. यह बोट तूफान की चपेट में आ गई थी. हालांकि, चालक की समझदारी से हादसा होने से बच गया. बोट में 40 के करीब लोग सवार थे, जिनमें स्कूली बच्चे भी थे. कोल डैम जलाश्य में यह स्टीम बोट जा रही थी.

उधर, शिमला और कुल्लू के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम ओलावृष्टि हुई. शिमला, मंडी, सुंदरनगर और धर्मशाला में सोमवार शाम को झमाझम बारिश हुई. शिमला के कोटखाई के बाघी, कलबोग और कुल्लू के आनी और जलोड़ी में ओलों की बरसात हुई और सेब की फसल को नुकसान हुआ है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 6 दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

हिमाचल में 5 से 10 सितंबर तक कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. वहीं, सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री, बिलासपुर-भुंतर-चंबा में 33.9 डिग्री, सुंदरनगर में 32.7, कांगड़ा में 33.0, सोलन में 31.5, नाहन में 30.7, धर्मशाला में 30.0, रिकांगपिओ में 29.4, मनाली में 27.4 और शिमला में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

हिमाचल प्रदेश में इस मॉनसून सीजन में 8600 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसी तरह 390 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी 30 लोग लापता है. हिमाचल में अब 100 के करीब सड़कें बंद हैं, जिनकी बहाली के प्रयास जारी हैं.

Leave a Comment

[democracy id="1"]