



Assembly Bypoll Election 2023 Live: 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश के घोसी और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट भी शामिल है. पढ़िए हर लाइव अपडेट.
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के सभी बूथों पर उपचुनाव के लिए शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक यहां 43.55 फीसदी मतदान हो चुका है.
Ghosi Bypoll 2023: बीजेपी प्रत्याक्षी का दावा- 2024 में हम यूपी में जीतेंगे 80 सीटघोसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दारा संह चौहान ने कहा, भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में हम लोग यूपी में 80 सीट जीतेंगे.
Jharkhand Bypolls 2023: डुमरी सीट पर 11 बजे तक कितनी वोटिंग?झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 27.56 रहा.
Uttarakhand Bypolls 2023: बागेश्वर सीट पर 11 बजे तक कितनी वोटिंग?उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.94 फीसदी मतदान हुआ.
Ghosi Bypoll 2023: घोसी सीट पर 11 बजे तक कितनी वोटिंग?यूपी के विधानसभा क्षेत्र घोसी में सुबह 11 बजे तक 21.5 फीसदी मतदान हुआ है.
Ghosi Bypoll 2023: सपा नेता रामगोपाल बोले- वोट डालने से मुस्लिम को नहीं रोका तो जीत हमारी होगीसपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, घोसी में अगर मुस्लिम को वोट डालने से नहीं रोका गया तो समाजवादी पार्टी बहुमत से जीतेगी. घोसी में हमलोग जीत रहे हैं. यूपी सरकार से लोगों में घोर निराशा है. यूपी में जनता को लूट जा रहा है.
Uttarakhand Bypolls 2023: बागेश्वर सीट पर अबतक 10.2 फीसदी वोटिंगउत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.2 फीसदी मतदान हुआ.
Jharkhand Bypolls 2023: डुमरी सीट पर 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदानझारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 से जारी है. यहां 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत 11.40 रहा.
Ghosi Bypoll 2023: घोसी विधानसभा सीट पर 9 बजे तक मतदान प्रतिशतयूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां सुबह 9 बजे तक 9.12 फीसदी मतदान हुआ है.
Ghosi Bypoll 2023: सपा प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर लगाए गंभीर आरोपयूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा से सुधाकर सिंह और बीजेपी से दारा सिंह चौहान प्रत्याशी हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दादनपुर प्राथमिक विद्यालय जाकर वोट डाला. मतदान करने के बाद प्रशासन सहित बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को परेशान कर रहा है. दारा सिंह चौहान के साथी खुलेआम पैसा बांट रहे हैं. चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Kerala Bypolls 2023: यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार ने डाला वोटकेरल में यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला. केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट दोनों आमने सामने हैं.
Bypolls 2023: धुपगुड़ी सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधनपश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन है. टीएमसी और बीजेपी से दो दो हाथ कर रहे हैं. यहां कांग्रेस ने नहीं बल्कि लेफ्ट ने उम्मीदवार खड़ा किया है.
Bypolls 2023: कहां-कहां हो रहे उपचुनावविपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर संयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है जबकि पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
Bypolls Result 2023: इंडिया गठबंधन की पहली चुनावी परीक्षा आजविपक्षी गठबंधन इंडिया की पहली चुनावी परीक्षा आज है. आज 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी सीट की सीधी टक्कर है. 8 सितंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.