Home » ताजा खबरें » सिरमौर के “विकेश तोमर” ने एक लाख देकर की आपदा प्रभावितों की मदद

सिरमौर के “विकेश तोमर” ने एक लाख देकर की आपदा प्रभावितों की मदद

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में भी मानसून की बारिश आफत बनकर बरसी है। जिसमें आम जनजीवन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भूस्खलन से कईं घर तबाह हो गए है तो कुछ खतरे की जद में है, जिससे लोगों को अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर रहना पड़ रहा है। ऐसे में लोग एक-दूसरे की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे है।

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के रहने वाले विकेश तोमर ने भी कुछ ऐसा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। उत्तराखंड के दूर-दराज गांव जाखल में लगभग 15 दिन पहले भूस्खलन हुआ और अचानक घर में दरारें आने लगी व जमीन धंसने लगी। ग्रामीणों की मानें तो 15 से 20 मिनट के भीतर मकान इतने धंस गए कि अब वे रहने लायक नहीं बचे। गांव के लोग तुरंत वहां से भागे। गनीमत यह रही कि गांव में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 28 परिवार इस भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं, जोकि अब तक पास के प्राइमरी स्कूल में रह रहे है।

सूचना मिलते ही जिला सिरमौर के पांवटा के गांव किल्लोड के रहने वाले विकेश तोमर ग्रामीणों की मदद के लिए तुरंत गांव पहुंचे और वहां जाकर उनका हाल जाना। इस दौरान विकेश ने  ग्रामीणों को एक लाख की आर्थिक मदद दी। आश्वासन भी दिया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वे उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति का सामना केवल एक दूसरे की मदद करके ही किया जा सकता है।

बता दें कि विकेश तोमर गांव कलाथा, आँजभोज, तहसील पांवटा साहिब के रहने वाले हैं। समाजसेवी के साथ-साथ वे व्यवसाई भी हैं। वे पूर्व में भाजपा जिला संयोजक आईटी विभाग सिरमौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईटी विभाग और सोलन के प्रभारी आईटी विभाग में रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]