Home » ताजा खबरें » G20 Summit 2023 India: G-20 में विदेशी मेहमानों को गिफ्ट की जाएंगी ये खास ‘कुल्लवी डॉल्स’

G20 Summit 2023 India: G-20 में विदेशी मेहमानों को गिफ्ट की जाएंगी ये खास ‘कुल्लवी डॉल्स’

शिमला : देश की राजधानी दिल्ली में अगले माह सितंबर के पहले हफ्ते में जी20 की बैठकें होने जा रही हैं. इन मीटिंग्स में दुनिया भर से दिग्गज नेता और अन्य लोग पहुंच रहे हैं. इन मेहमानों के लिए खास गिफ्ट भी तैयार किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बनी खास डॉल्स भी इन मेहमानों को गिफ्ट की जाएंगी.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के आधार पर इन डॉल्स को बनाया गया है. इनमें लकड़ी और धागों का इस्तेमाल किया गया है. एक फाउंडेशन की तरफ से इन्हें बनाया गया है. इस फाउडेंशन को अपर्णा यादव चल रही हैं. वह पेशे से वकील भी हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं.

चैप की संस्थापक एडवोकेट अपर्णा अग्रवाल ने बताया कि कुल्लू की महिलाओं, हथकरधा और हैंडीक्रॉप्ट बनाने में कुशल हैं. अब उन्हें क्रोशिया से कई प्रकार के खिलौनों को डिमांड आ रही है.अपर्णा बताती हैं कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं. लेकिन कोरोना काल में जब सब कुछ ठप हो गया तो वह दिल्ली से कुल्लू पहुंची. तीन साल से अब वह इस फाउंडेशन को चला रही हैं. उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से कुल्लू सुकून पाने के लिए पहुंची थी.

 

उन्होंने बताया कि कुल्लवी डॉल्ज गद्दी-गद्दन और हिमाचली संस्कृति को दर्शाती हैं. साथ ही एक चरवाहे की जिंदगी जीने वाले ग्रामीण परिवेश को भी उजागर करती हैं.अपर्णा ने बताया कि उन्होंने मनाली विंटर कार्निवाल में हैंडिक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई थी, लेकिन इतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. क्योंकि बाजार में चाइनीज प्रोडक्टर सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. वह कहती हैं कि मीडिया कवरेज मिलने के बाद मंडी के कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया था.

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]