Home » ताजा खबरें » CM के चॉपर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर पहुंच गए बेसहारा पशु…प्रशासन के फूले हाथ-पांव

CM के चॉपर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर पहुंच गए बेसहारा पशु…प्रशासन के फूले हाथ-पांव

हमीरपुर : प्रदेश में बेसहारा पशुओं का मामला कितना ज्यादा गंभीर है, आज इसका अंदाजा हमीरपुर के आला अधिकारियों को लग गया होगा। मामला हमीरपुर के भोरंज का है। यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे।

भोरंज के कजयाण हेलिपैड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होनी थी, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का चॉपर हेलीपैड के ऊपर पहुंचा तभी खड्ड में घूम रहे सभी बेसहारा पशु हेलीपैड के ऊपर आ पहुंचे। यह देखकर वहां पर खड़े अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा बेसहारा पशुओं को हटाया गया और तब जाकर मुख्यमंत्री का चौपर हेलीपैड पर उतर सका।

Leave a Comment

[democracy id="1"]