Home » ताजा खबरें » लेह-लद्दाख में हिमाचल का जवान शहीद, आज घर पहुंचेगी पार्थिव देह

लेह-लद्दाख में हिमाचल का जवान शहीद, आज घर पहुंचेगी पार्थिव देह

शिमला : लेह-लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरने से नायक विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी डिमणी (दाड़गी) खंड बसंतपुर जिला शिमला ग्रामीण शहीद हो गए। सेना की ओर से शहीद की शहादत की आधिकारिक जानकारी परिवार को दी गई है। लेह से जवान की पार्थिव देह को चंडीगढ़ तक हवाई जहाज से लाया जाएगा तथा बसंतपुर तक वाया सड़क मार्ग से लाया जाएगा। सोमवार को उनकी पार्थिव देह घर पहुंचेगी, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। शहीद विजय शर्मा अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गए हैं।

हादसे में 9 जवान हुए शहीद, एक घायल
बता दें कि शनिवार को लेह से 6 किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह पर सेना का ट्रक खाई में गिरने से मौके पर 8 जवान शहीद हो गए। वहीं 2 को लेह अस्पताल पहुंचाया गया, इनमें से भी एक वहां शहीद हो गया जबकि एक जवान उपचाराधीन है। शहीद हुए 9 लोगों में एक जूनियर ऑफिसर और 8 जवान शामिल हैं। ये सैनिक कारू गैरीसन से क्यारी की ओर बढ़ रहे थे।

मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भारतीय सेना के सभी शहीद 9 जवानों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संवेदना जताते हुए हुए शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]