Home » धर्म » चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड : कुल्लू-मनाली जाने के सभी रास्ते हुए बंद

चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड : कुल्लू-मनाली जाने के सभी रास्ते हुए बंद

मंडी : प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। मंडी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। कुल्लू मनाली के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों पर मार्ग बन्द है, जबकि वाया कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बन्द है। वहीं, गोहर चैलचौक होकर जाने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग टिल्ली के पास बंद है। बल्ह घाटी में लगातार जलभराव हो रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है।

मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमगन हो गई। घरों में भी पानी घुस गया है। जिला के गोहर उपमंडल में भारी बारिश का दौर जारी है। सभी नदी नाले उफान पर है, सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है। लोग डर के साए में है।

आपको बता दे मंडी में 6 मिल के समीप चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। वही प्रशासन भी लगातार मार्ग बहाली के कार्य में जुटा हुआ है। बीती रात हुई बारिश के कारण मनाली जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। लिहाजा अब मंडी से मनाली जाना फिलहाल संभव नहीं है।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]