Home » ताजा खबरें » शातिरों ने दिन दिहाड़े घर से उड़ाए सोने के आभूषण व लाखों की नकदी

शातिरों ने दिन दिहाड़े घर से उड़ाए सोने के आभूषण व लाखों की नकदी

ऊना : शहर के वार्ड नंबर तीन के गुलआ मोहल्ला में अज्ञात शातिरों द्वारा घर के ताले तोड़ सोने के आभूषण सहित दो लाख रुपये की नकदी चुराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिन-दिहाड़े हुई चोरी की घटना से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वारदात के दौरान पारिवारिक सदस्य घर से पंजाब के नंगल गए हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस को दी शिकायत में निर्मल कौर निवासी वार्ड नंबर तीन गलुआ मोहल्ला ने बताया कि वीरवार को अपने बेटे के साथ किसी काम के चलते पंजाब के नंगल गए हुए थे। देर शाम को जब लौटे तो देखा कि बाहर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। निर्मल कौर का कहना है कि कमरे की अलमारी में रखे 2 लाख की नकदी व सोने के आभूषण गायब थे। निर्मल कौर ने मामले की सूचना पार्षद व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्मल कौर के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि शातिरों को जल्द काबू किया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]