



मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए एक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ। समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद
बताया जाता है कि यह हादसा देर रात हुआ। एनडीआरएफ की दो टीमों को राहत और बचाव के काम में लगाया गया। अब तक घटनास्थल से 15 शव निकाले जा चुके हैं । वहीं हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य लोगों मलबे में दबे होने की आशंका है।
शाहपुर पुलिस ने कहा कि ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. मशीन का इस्तेमाल समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि शाहपुर तालुका में मुंबई नासिक हाईवे से 5 से 6 किमी दूर सरलाम्बे गांव की सीमा में समृद्धि हाईवे का काम चल रहा था. इस जगह पर कल रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ. उस समय 17 मजदूर और 9 इंजीनियरों मौके पर मौजूद थे. तभी अचानक गार्डर पर काम कर रहे मजदूरों पर एक लॉन्चर गिर गया. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और राहत कार्य शुरू कर दिया.
इसके बाद स्थानीय पुलिस और हाईवे प्रशासन के कर्मचारियों ने मिलकर क्रेन की मदद से गर्डर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि 4 से 5 मजदूर अभी भी गर्डर के नीचे दबे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और अब तक 14 श्रमिकों के शवों को शाहपुर के सरकारी उपजिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका पोस्टमार्टम किया जायेगा.