



शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला के माल रोड के पास एक होटल (Shimla Hotel Blast) में हुए संदिग्ध धमाके की जांच के लिए रविवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम मौके पर पहुंचे. जांच के लिए एनएसजी की टीम इस दौरान करीब 9 घंटे तक जांच पड़ताल की. एनएससी के उच्च अधिकारी कमांडो और हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने घटनास्थल पर का दौरा किया. साथ ही फोरेंसिक टीम घटनास्थल से ईंट, पत्थर, दीवार से गिरा रेत, सीमेंट, लोहे की चादरों, लकड़ी के टुकड़े, शीशे एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गए. एनएसजी के अधिकारियों ने पुलिस एसआईटी और स्थानीय दुकानदारों से भी धमाके का फीडबैक लिया. साथ ही घटनास्थल के साथ दुकानों का भी मुआयना किया. रविवार सुबह 8:45 बजे टीम डॉग स्कवायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान आसपास का इलाका सील कर दिया गया. वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई.
शिमला के गेएटी थिएटर के सामने हिमाचली रसोई नाम के रेस्तरां के अंदर बीते मंगलवार शाम 7:15 बजे धमाका हुआ था. धमाके की आवाज करीब 1 किलोमीटर जाखू हिल्स तक सुनाई दी थी. घटना में एक कारोबारी की मौत हो गई थी. 13 लोग घायल हुए थे और कई दुकानों के शीशे टूट गए थे. शुरुआत में कहा गया कि यहां पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला. फिर गैस लीक से धमाके की बात सामने आई. पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है औऱ इसलिए अब एनएससी टीम ने जांच की है.