



लाइव हिमाचल/सोलन: सोलन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विद्यार्थियों के लिए सीपीआई के महत्व पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में डॉक्टर लेखराज कौशिक उपसरक्षक सुनीता ओबेरॉय सदस्य रेड क्रॉस व शशिकांत सदस्य रेड क्रॉस न्यूट्रिशन वैलनेस एडवाइजर द्वारा उपरोक्त विषय पर विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में लगभग 150 सौ विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इसमें डॉक्टर लेखराज कौशिक ने बताया कि सीपीआर अभियान का उद्देश्य हार्ट अटैक के समय हर नागरिक को यह सिखाना है कि आपात स्थिति में कैसे तुरंत प्रतिक्रिया देकर किसी की जान बचाई जा सकती है। लगातार बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने देशभर की चिंता बढ़ा दी है प्रदेश भर में कार्डियोप्लैमिनरी रिससिटेशन सीपीआर पर 13 से 17 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें की रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन की टीम ने जिले की स्कूलों और सामुदायिक केदो पर शिविर लगाकर लोगों को सीपीआर की तकनीक सीख रही है ताकि हार्ट अटैक की स्थिति में मरीज को मौके पर प्रारंभिक सुरक्षा उपचार देकर जान बचाई जा सके। रेड क्रॉस के सदस्य ने बताया कि अचानक दिल की धड़कन रुकने या कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में हैंड्स ऑन सीपीआर सबसे प्रभावित तकनीक है यदि घटना के 10 मिनट के भीतर यह सुविधा घायल को दी जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। वहीं इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने सीपीआर की व्यवहारिक तकनीक सीखी। विद्यालय के छात्रों ने इस विषय में कुछ प्रश्न भी पूछे तथा डॉक्टर लेखराज कौशिक व शशिकांत न्यूट्रिशन वैलनेस एडवाइजर वह सुनीता ओबेरॉय द्वारा उनका समाधान किया गया। सोलन पब्लिक स्कूल सोलन के प्रबंधक निदेशक प्रीति कुमार ने 13 अक्तूबर 17 अक्टूबर तक चले CPR जागरुकता अभियान कार्यक्रम की समापन समारोह की प्रबंधक निदेशक प्रीति कुमार ने इस अवसर पर उन्होने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि।इस प्रशिक्षण कार्यकम से विद्यार्थियों को लाभ होगा और वे औरों को भी जागरुक करेंगे प्रीत कुमार ने क्रॉस सोसाइटी की टीम से आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि यह जानकारी आस पड़ोस में भी साझा करें व सीपीआर की तकनीक सीख कर बाकियों को की भी जान बचाएं तभी आप अच्छे नागरिक बनेंगे।