



शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की नन्ही बैडमिंटन खिलाड़ी आरुषि चौधरी ने अपने शानदार खेल से प्रदेश का नाम रोशन किया है। गगरेट ब्लॉक के गांव अंदौरा की 11 वर्षीय आरुषि का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए किया गया है। आरुषि इस समय प्राथमिक विद्यालय कुठियाड़ी में पांचवीं कक्षा की छात्रा है। शिमला हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरुषि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिंगल्स मुकाबले में उपविजेता और डबल्स में तीसरा स्थान हासिल किया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने उन्हें गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में खेलने के लिए हिमाचल की टीम में जगह दी है। आरुषि के पिता दिनेश कुमार एक मैकेनिक हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण त्योहारी सीजन में वे बेटी के लिए स्पोर्ट्स किट नहीं खरीद पा रहे हैं। इस वजह से आरुषि को राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में दिक्कतें आ रही हैं। दिनेश कुमार ने बताया कि बेटी ने ब्लॉक और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उसे अच्छे उपकरणों की जरूरत है ताकि वह देश के लिए पदक जीत सके। वहीं आरुषि के कोच राकेश कुमार ने कहा कि आरुषि बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसमें आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है। कोच और स्कूल प्रशासन उसकी हर संभव मदद कर रहे हैं ताकि वह अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित रख सके। गांव और स्कूल के लोग भी आरुषि के चयन पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार या कोई संस्था उसकी मदद के लिए आगे आए, ताकि यह होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन कर सके।