



लाइव हिमाचल/अर्की : राजकीय महाविद्यालय जयनगर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने की, जो इस अवसर की मुख्य अतिथि रहीं। समारोह के दौरान नव-निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष नीरज कुमारी (बी.ए. तृतीय वर्ष), उपाध्यक्ष जया कुमारी, महासचिव पूनम देवी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं संयुक्त सचिव जतिन कुमार (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात कक्षा प्रतिनिधियों तथा विभिन्न क्लबों एवं सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने भी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। वहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पारंपरिक नाटी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना दिया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष नीरज कुमारी ने अपने संबोधन में प्राचार्या, अध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएससीए की पूरी टीम महाविद्यालय की उन्नति एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए मिलजुलकर कार्य करेगी।अपने उद्बोधन में प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने नव-निर्वाचित सीएससीए सदस्यों को बधाई देते हुए नेतृत्व, टीमवर्क और छात्र सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया और उन्हें अनुशासन, निष्ठा और सेवा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया है।