



हरियाणा: राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटों में तेज़ बारिश देखने को मिली है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। हिसार, फतेहाबाद और नारनौल जैसे इलाकों में सोमवार को अच्छी खासी बारिश हुई, वहीं कुछ अन्य क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा। हिसार में रविवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक 47 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर जाम और आवाजाही में दिक्कतें आईं। वहीं, रविवार रात हांसी, आदमपुर और नारनौंद में ओलावृष्टि भी हुई, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश का असर खेतों और मंडियों में भी देखने को मिला। कई जगहों पर खुले में रखा धान भीग गया, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाजारों में भी गीला माल खराब होने की आशंका है। लगातार बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण रात का तापमान सामान्य से करीब 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगेगा।
अगले दो दिन और बरसेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में 6 और 7 अक्टूबर को व्यापक रूप से बारिश होगी। हालांकि 8 और 9 अक्टूबर को यह प्रभाव केवल उत्तरी और पूर्वी जिलों तक सीमित रहेगा। इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड में हल्का इज़ाफा हो सकता है। नारनौल में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही, जिससे इलाके में ठंडक बढ़ गई है। वहीं, फतेहाबाद में भारी बारिश के चलते किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक राज्यभर में मौसम अस्थिर रहने की संभावना जताई है।