Home » Uncategorized » उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात भल्लू गांव में राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायज़ा…

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात भल्लू गांव में राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायज़ा…

लाइव हिमाचल/बिलासपुर: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने झंडूता तहसील के अंतर्गत ग्राम भल्लू में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना स्थल का देर रात लगभग 1 बजे दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ और पुलिस टीम से घटनास्थल की स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दु:ख-दर्द साझा किया। उन्होंने बरठीं अस्पताल में पहुंच कर अपने प्रियजनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। यह हादसा सोमवार देर शाम उस समय हुआ जब मरोतन से घुमारवीं रूट पर जा रही एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हृदयविदारक घटना में अब तक 16 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि दो बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने रातभर चले अभियान में 15 शवों को मलबे से बाहर निकाला, जबकि एक बच्चे का शव आज सुबह बरामद किया गया। उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री, जो गत दिवस कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, ने हादसे की सूचना मिलते ही कार्यक्रम बीच में छोड़कर घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने राहत दलों के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। राहत कार्यों की समीक्षा के उपरांत वे बिलासपुर से कुल्लू के लिए रवाना हुए, जहाँ वे आज दोपहर लगभग 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के विधिवत समापन समारोह में शामिल होंगे। यह हादसा मरोटन–घुमारवीं मार्ग पर चल रही एक यात्री बस (पंजीकरण संख्या HP69-5761) के साथ हुआ था। प्राप्त पुष्ट जानकारी के अनुसार बस में सवार कुल 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बालक शामिल हैं। दो बच्चे (1 लड़का और 1 लड़की) इस हादसे में घायल हुए थे, जिन्हें एम्स बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई।

Leave a Comment