



लाइव हिमाचल/सोलन : हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री राजेश धर्माणी ने प्रतिष्ठित ‘हिम आइकॉन पुरस्कार’ से रमिंदर बावा को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा, पर्यटन और समाजसेवा के क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।रमिंदर बावा, सोलन स्थित साईं इंटरनेशनल स्कूल में एक समर्पित शिक्षाविद् हैं, जो युवा मन को आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे न केवल एक प्रसिद्ध ट्रैवल कंसल्टेंट और इवेंट प्लानर हैं, बल्कि लायंस क्लब इंटरनेशनल से जुड़े एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।बावा की प्रेरणादायक यात्रा केवल हिमाचल तक सीमित नहीं रही। वे अब तक 128 देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने दुनियाभर में ज्ञान, संस्कृति और मानवीय संबंधों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है। उनकी ये यात्रा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत की विविधता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का कार्य भी करती है।पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत रमिंदर बावा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों, सहकर्मियों और समाज के लोगों के लिए है, जिन्होंने मुझे निरंतर प्रेरित किया है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं शिक्षा, पर्यटन और समाजसेवा के माध्यम से अपने राज्य और देश का नाम रोशन करता रहूं।”हिम आइकॉन पुरस्कार उनके समर्पण, बहुआयामी प्रतिभा और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है।